Thu Dec 12
लोकसभा अध्यक्ष कौन LIVE: ओम बिरला vs के. सुरेश का बन गया सीन, जिद पर अड़े विपक्ष ने भी उतारा उम्मीदवार
ओम बिरला और के सुरेश
नई दिल्ली:
लोकसभा स्पीकर को लेकर राजनीतिक गलियारों में सस्पेंस और ड्रामे के बीच एनडीए ने साफ कर दिया है कि ओम बिरला लोकसभा के नए अध्यक्ष बनेंगे. वहीं विपक्ष की ओर से राहुल गांधी ने भी साफ किया है कि हम लोकसभा स्पीकर पर तभी बीजेपी का समर्थन करेंगे जब डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि विपक्ष अध्यक्ष पद के लिए भी अपना उम्मीदवार उतारेगा,क्योंकि दोनों के बीच स्पीकर और डेप्युटी स्पीकर को लेकर सहमति नहीं बन पाई. विपक्ष की ओर से इसके लिए कांग्रेस के नेता के सुरेश का नाम बढ़ाया गया है.इस चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बढ़ी गहमागहमी अब चरम पर है और इससे जुड़ा हर अपडेट इस स्टोरी में दिया जा रहा है.
12.30 PM लोकसभा स्पीकर का पहली बार होगा चुनाव
लोकसभा स्पीकर के चुनाव से जुड़े इतिहास को देखें तो पहली बार लोकसभा स्पीकर का चुनाव हो रहा है. इससे पहले सत्ता और विपक्ष में सहमति से ही स्पीकर का चुनाव हो जाते थे.
12.00 PM ओम बिरला और के सुरेश आमने सामने
एनडीए की ओर से ओम बिरला और विपक्ष की ओर से कांग्रेस के के सुरेश ने नामांकन भर दिया है.
11.50 AM विपक्ष शर्तों के साथ दबाव बना रहा था- ललन सिंह
ललन सिंह ने कहा कि विपक्ष उपाध्यक्ष पद पर भरोसा चाहता था,लेकिन फिलहाल सत्ता पक्ष ने कहा कि वह बाद में देखेंगे,पहले आप अध्यक्ष पद पर समर्थन करें. इसके लिये विपक्ष तैयार नहीं हुआ. विपक्ष शर्तों के आधार पर दबाव बनाना चाहता था.
11.40 AM एनडीए के नेता स्पीकर के प्रस्ताव का सेट जमा कराने पहुंचे
जेपी नड्डा अमित शाह तमाम एनडीए सहयोगियों के साथ स्पीकर के प्रस्ताव का सेट जमा करने के लिए लोकसभा महासचिव के कमरे में पहुंचे.10.31 AM मनोज झा बोले- हमने सरकार के सामने अपनी मांग रख दी है
आरजेडी लीडर और सांसद मनोज झा ने एनडीटीवी से कहा कि लोकसभा का डेप्युटी स्पीकर विपक्ष का होना चाहिए. हमने सरकार के सामने अपनी मांग रख दी है.10.30 AM विपक्ष से नहीं बन पाई सहमति,अध्यक्ष पद के लिए उतारेंगे उम्मीदवार
बताया जा रहा है कि लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के चुनाव को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष में सहमति नहीं बनी. तो अब ये लगभग साफ है कि अध्यक्ष पद के लिए विपक्ष भी अपना उम्मीदवार चुनाव में उतारने जा रहा है. विपक्ष की ओर से से कांग्रेस सांसद के सुरेश का नाम सबसे आगे चल रहा है.10.10 AM डिप्टी स्पीकर के पद पर अड़ा विपक्ष,राहुल बोले- अब तक राजनाथ सिंह का फोन नहीं आया
राहुल गांधी ने कहा कि पूरे विपक्ष ने कहा है कि हम स्पीकर को सपोर्ट करेंगे,लेकिन डेप्युटी स्पीकर विपक्ष को मिलना चाहिए. राजनाथ जी ने कल कहा था कि वह खरगे जो को वापस फोन करेंगे.अभी तक उनका फोन नहीं आया है. हमारे नेता का अपमान किया जा रहा है. मोदी जी कहते कुछ हैं और कर कुछ रहे हैं. उनको अपनी रणनीति बदलनी ही पड़ेगी. वहीं अखिलेश यादव ने भी कहा है कि लोकसभा अध्यक्ष बीजेपी का हो लेकिन उपाध्यक्ष हमारा होना चाहिए.9.45 AM राजनाथ सिंह के जरिए विपक्ष ने रखी उपाध्यक्ष पद की मांग
गौरतलब है कि विपक्ष ने राजनाथ सिंह के जरिए उपाध्यक्ष पद की मांग रखी है. हालांकि,राजनाथ सिंह ने अभी इस पर विपक्ष को कोई भरोसा नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि वो अपनी पार्टी और सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद अंतिम फैसला बताएंगे. बता दें कि विपक्ष ने अध्यक्ष पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन दिया है. यदि एनडीए विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद नहीं देती है तो विपक्ष उपाध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार देगा.9 .40 AM सरकार ने पहले विपक्ष से की थी बात
हालांकि,इससे पहले सरकार ने स्पीकर को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,सपा प्रमुख अखिलेश यादव,डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से बात की थी.बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों के साथ भी सलाह मशविरा किया था. स्पीकर के चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम की नोटिस देने की डेडलाइन आज 12:00 बजे है.9.00 AM एनडीए आज स्पीकर का नामांकन करेगी दाखिल
एनडीए के स्पीकर उम्मीदवार का नामांकन आज दाखिल कर दिया जाएगा. आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर एनडीए के सभी नेता एकत्रित होंगे और संसद भवन में एक साथ स्पीकर का नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जाएंगे.8.00 AMदूसरा कार्यकाल पूरा किया तो ओम बिरला बना देंगे ये रिकॉर्ड
बता दें कि अगर ओम बिरला अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करते हैं तो सबसे लंबे समय तक लोकसभा अध्यक्ष बने रहने का रिकॉर्ड बना देंगे. इससे पहले एम ए अयंगर 6 साल 29 दिन,गुरुदयाल सिंह ढिल्लो 6 साल 1/2 महीने,बलराम जाखड़ 9 साल 329 दिन तक लोकसभा अध्यक्ष रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।