Fri Dec 20
उत्तराखंड बद्रीनाथ हाइवे से गुजर रहे थे कार सवार, अचानक गिरने लगे बड़े-बड़े पत्थर और मलबा, अटकी सांसें
राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है.
उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाइवे के गौचर-कमेड़ा के पास एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण एक वाहन इसकी चपेट में आ गया और वाहन में सवार लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. बता दें कि हाइवे के गौचर-कमेड़ा के पास पहाड़ी से मलबा गिर जाने की वजह से यह हादसा हुआ है. इस दौरान आस-पास के वाहनों में जा रहे लोग भी इस घटना को देख डर से सकपका गए और सबकी सांसे अटक गई थीं.
बोल्डर की चपेट में वाहन के भीतर बैठे लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. पहाड़ों में आफत की बारिश बरस रही है और ऐसे में सभी यात्रियों को सावधानी से यात्रा करने की सलाह दी जा रही है. साथ ही लोगों से निवेदन किया जा रहा है कि अगर बहुत जरूरी नहीं है तो अभी पहाड़ों पर न जाएं.
पहाड़ी से गिरा बोल्डर..चपेट में आया वाहन
उत्तराखंड : बद्रीनाथ हाइवे के गौचर-कमेड़ा के पास एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण एक वाहन इसकी चपेट में आ गया और वाहन में सवार लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. बता दें कि हाइवे के गौचर-कमेड़ा के पास पहाड़ी से मलबा… pic.twitter.com/6GTK3uAtbZ
— NDTV India (@ndtvindia) August 7,2024केदारनाथ यात्रा पड़ाव के सोनप्रयाग में मंदाकिनी का जलस्तर बढ़ने से सोन नदी और मन्दाकिनी के संगम के समीप सेना ने बनाया पैदल अस्थाई पुल बह गया है. यहां पर सेना ने दो पुल बनाए थे,जिनमें नदी पार कर संगम के समीप सोनप्रयाग की ओर भी एक पुल बनाया गया था. मंगलवार की रात को तेज बारिश से यह पुल बह गया था.