Fri Dec 20
असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज ने रद्द की अपनी विवादास्पद एडवाइजरी
डॉक्टर्स के हड़ताल की फाइल फोटो. (PTI)
कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के रेप और हत्या (Kolkata Rape Murder) के बाद पूरा देश गुस्से में है. डॉक्टर्स जगह-जगह हड़ताल कर रहे हैं. इस बीच असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज (Silchar Medical College) ने महिला डॉक्टर्स और कर्मचारियों के लिए ऐसी एडवाइजरी जारी की थी,अब उसे रद्द कर दिया गया है. कॉलेज ने अब अपनी विवादास्पद एडवाइजरी को रद्द कर दिया है. कॉलेज का कहना है कि अब फ्रेश एडवाइजरी जारी की जाएगी.
ये रही सिलचर मेडिकल कॉलेज की एडवाइजरी
सिलचर मेडिकल कॉलेज ने अपने फीमेल स्टाफ के लिए एडवाइजरी जारी कर कहा था कि महिला डॉक्टर्स रात के समय और अकेले घूमने जाने से बचें. ये फैसला कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना के बाद लिया गया है. संस्थान के प्रधान सह प्रधान अधीक्षक भास्कर गुप्ता के मुताबिक,महिला डॉक्टर्स को रात के समय अंधेरी और सुनसान जगह पर जाने से बचना चाहिए. इसके साथ ही डॉक्टर्स और अन्य महिला स्टाफ को रात में होस्टल या लॉजिंग रूम से बाहर जाने से बचने की सलाह भी दी गई थी. कहा गया था कि अगर वे बाहर जाती हैं,तो इससे पहले वह अधिकारियों को ससकी सूचना दें. इसके साथ ही अजनबियों और संदिग्ध लोगों से दूर रहने की भी सलाह दी गई थी.एडवाइजरी में ये भी कहा गया था कि कर्मचारी ड्यूटी के समय सतर्क रहें और मानसिक रूप से शांत रहें. अपने आसपास ध्यान दें. साथ ही कहा गया था कि किसी से भी बात करते समय सावधानी बरतें. किसी भी तरह की शिकायत के लिए जेंडर उत्पीड़न समिति,एंटी रैगिंग समिति और आंतरिक शिकायत कमेटी को सूचना देने की बात कही गई थी.