Fri Dec 20
हमारे रिफॉर्म्स की प्रतिबद्धता चार दिन के लिए नहीं है, हमारा इरादा देश को मजबूत बनाने का है : लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी
PM Narendra Modi Speech: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज सरकार ने जो रिफॉर्म्स किए हैं उससे युवाओं की जिंदगी बदली है
नई दिल्ली:
ndependence Day PM Modi Speech: देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने अपनी सरकार द्वारा शुरू किए रिफॉर्म्स का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा किहमारी सरकार ने बड़े रिफॉर्म्स को जमीन पर उतारा है. चाहे गरीब हो,मीडिल क्लास हों,वंचित लोग,बढ़ती शहरी आबादी हो,नौजवानों की सपने हों,उनके जीवन में बदलाव लाने के लिए हमने रिफॉर्म का रास्ता चुना. मैं देशवासियों को बता देना चाहता हूं कि इन रिफॉर्म्स के लिए जो हमारी प्रतिबद्धता है वो किसी पिंक पेपर के एडिटोरियल के लिए सीमित नहीं है. हमारे रिफॉर्म्स की ये प्रतिबद्धता है कि वो चार दिन की वाहवाही के लिए नहीं,हमारे रिफॉर्म्स की प्रतिबद्धता किसी मजबूरी में नहीं बल्कि देश को मजबूती देने के इरादे से हैं.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं आज कह सकता है हूं कि रिफॉर्म का हमारा मार्ग एक प्रकार से ग्रोथ की ब्लू प्रिंट बनी हुई है. ये बदलाव सिर्फ डिबेट क्लब के लिए चर्चा का विषय नहीं है. हमने राजनीति मजबूरी के कारण ये नहीं किया है. हमारा एक ही संकल्प होता है नेशन फर्स्ट. हमारा संकल्प है कि ये भारत हमारा महान बने.
Add image caption here