Thu Nov 13
अदाणी ग्रुप के CEO गौतम अदाणी ने शिरडी पहुंचकर लिया साईं बाबा का आशीर्वाद

अदाणी ग्रुप के सीईओ गौतम अदाणी ने शिरडी में किए साईं बाबा के दर्शन.
दिल्ली:
अदाणी ग्रुप के सीईओ और दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अदाणी आज शिरडी (Gautam Adani Shirdi Visit) पहुंचे. उन्होंने साईं बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके साथ पत्नी प्रीति अदाणी भी मौजूद रहीं. दोनों ने हाथ जोड़कर पूरे श्रद्धा भाव से साईं बाबा के दर्शन किए. अदाणी ग्रुप के सीईओ ने पूजा के दौरान साईं बाबा को एक सफेद रंग की चादर चढ़ाई. जिसके बाद पुजारियों ने उनको प्रसाद स्वरूप नारियल भेंट किया. वहीं मंदिर कमेटी ने दिग्गज बिजनेसमैन को साईं बाबा की प्रतिमा भी भेंट की.
गौतम अदाणी ने किए साईं बाबा के दर्शन
साईं बाबा के दर्शन के समय गौतम अदाणी और उनकी पत्नी प्रीति अदाणी पूरी तरह से बाबा की भक्ति भाव में रमे हुए दिखाई दिए. जब साईं बाबा के दर्शन कर वह मंदिर से बाहर निकले तो उस दौरान बाहर लोगों की काफी भीड़ मौजूद थी. बाबा के दर्शन के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वह शिरडी से रवाना हो गए.Shirdi | अदाणी समूहाचे सर्वेसर्वा,उद्योगपती गौतम अदाणी यांनी शिर्डी येथे साई बाबांचे घेतले दर्शन#GautamAdani #Shirdi #AdaniGroup #ndtvmarathi pic.twitter.com/8jGqsl8Y3Q
— NDTV Marathi (@NDTVMarathi) August 16,2024
2024-08-16



