Fri Dec 20
Haryana Assembly Polls Live : हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान आज, जानें चुनाव से जुड़ी खास बातें
हरियाणा चुनाव की बिसात बिछी
चंडीगढ़:
हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) की तारीख का ऐलान आज किया जाना है. विधानसभा चुनाव कार्यक्रमों की आज यानी शुक्रवार दोपहर को घोषणा करने की बात कही जा रही है. निर्वाचन आयोग ने करीब तीन बजे के आसपास प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है,लेकिन अभी तक ये नहीं बताया कि किन राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. हरियाणा और महाराष्ट्र की विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः तीन नवंबर और 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है.
हरियाणा में सरकार बनाने के लिए कितनी सीट जीतना जरूरी
हरियाणा में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 सीटों का है. साल 2019 विधानसभा चुनावों में बीजेपी बहुमत से दूर रह गई थी. तब पार्टी को 40 सीटों पर जीत मिली थी और कांग्रेस ने 31 सीटें जीती थीं. जननायक जनता पार्टी को 10 और इनेलो ने 1 सीट पर जीत हासिल की थी. एक सीट हरियाणा लोकहित पार्टी को जीत मिली थी. जबकि बाकी सीटों पर निर्दलीय जीते थे. इससे पहले साल 2014 में बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी.चुनाव आयोग की टीम ने किया हरियाणा का दौरा
हरियाणा में 12-13 अगस्त को चुनाव आयोग की टीम ने दो दिन का दौरा किया था और तैयारियों का जायजा लिया था. निर्वाचन आयोग की जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव 30 सितंबर से पहले कराने की भी योजना है. यह समय सीमा सुप्रीम कोर्ट ने तय की है. आयोग ने चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाल में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था लेकिन उसने महाराष्ट्र का दौरा अभी तक नहीं किया है.चुनाव आयोग ने 2019 में हरियाणा में विधानसभा के चुनावों का ऐलान 27 सितंबर को किया था. तब 21 अक्टूबर को वोट डाले गए थे. वहीं चुनाव नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित हुए थे. हरियाणा राज्य की विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 90 है. इसमें 17 सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं.