Fri Dec 20
दिल्ली सहित आज देश में कहां-कहां होगी बरसात? घूमने जाने का प्लान है तो जरूर जान लें
दिल्ली में आज भी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश के चार जिलों शिमला,चम्बा,कांगड़ा व सिरमौर में बाढ़ आने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 20 अगस्त तक हल्की से मध्यम वर्षा का येलो अलर्ट रहेगा. उत्तर प्रदेश और बिहार में हल्की बारिश का अनुमान है.
केरल में भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट'
आईएमडी ने शनिवार को केरल में अगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश होने और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया एवं चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया. राज्य के कई हिस्सों में शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर रूक-रूक कर वर्षा होती रही तथा मनीमाला एवं पंबा समेत कई नदियों में जलस्तर बढ़ गया.आईएमडी के मुताबिक पत्तनमथिट्टा,कोट्टायम,इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों में शनिवार को ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया,जहां भारी वर्षा होने का अनुमान है.उसने कहा कि कोट्टायम,इडुक्की,कोझिकोड,पत्तनमथिट्टा एवं एर्नाकुलम जिलों को क्रमश: रविवार एवं सोमवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' की श्रेणी में रखा गया है. जब 11 सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर तक वर्षा होने का अनुमान होता है तब ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया जाता है.
श्रीनगर मौसम विज्ञान केंद्र ने 19 और 20 अगस्त को जम्मू संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना के साथ जम्मू और कश्मीर में कुछ स्थानों पर तीव्र बारिश की भविष्यवाणी की है. संवेदनशील स्थानों पर अचानक बाढ़,बादल फटने,भूस्खलन,पत्थर गिरने और भूस्खलन की भी संभावना है.ओडिशा,बिहार,यूपी का हाल
बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र तेज होने और आईएमडी द्वारा 20 अगस्त तक ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. राज्य सरकार ने किसी भी संभावित बाढ़ जैसी स्थिति या जल-जमाव से निपटने के लिए सभी 30 जिलों को अलर्ट पर रखा है. आईएमडी ने कहा,"इसके बाद,अगले 3-4 दिनों के दौरान इसके गंगीय पश्चिम बंगाल,झारखंड और आसपास के बिहार और उत्तर प्रदेश और आसपास के मध्य प्रदेश में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है."