Fri Dec 20
Zomato में हुई 5,438 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील, 21 करोड़ शेयरों का हुआ सौदा
Zomato Stock Price Today: जोमैटो का शेयर हल्की गिरावट के साथ 259.58 रुपये पर शुरुआती कारोबार में ट्रेड कर रहा था
नई दिल्ली:
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयर (Zomato Share Price) में मंगलवार को 21 करोड़ शेयरों (2.4 प्रतिशत इक्विटी) का सौदा हुआ. इसकी वैल्यू करीब 5,438.5 करोड़ रुपये थी. यह ब्लॉक डील (Zomato Block Deal) एंटफिन सिंगापुर की ओर से 258 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किए जाने की संभावना है. इस डील के बाद जोमैटो का शेयर हल्की गिरावट के साथ 259.58 रुपये पर शुरुआती कारोबार में ट्रेड कर रहा था.
एंटफिन सिंगापुर के पास जोमैटो में 4.24 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी. इसकी वैल्यू करीब 10,000 करोड़ रुपये की थी.
एंटफिन के लिए 90 दिनों का लॉक-इन- पीरियड शुरू
रिपोर्ट में बताया गया कि इस ब्लॉक डील के साथ ही एंटफिन के लिए 90 दिनों का लॉक-इन- पीरियड शुरू हो गया है. इसके बाद ही एंटफिन कोई दूसरा सौदा बाजार में कर पाएगी. इससे पहले एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एंटफिन जोमैटो में 1.54 प्रतिशत हिस्सेदारी 408 मिलियन डॉलर में बेचने की योजना बना रही है.जोमैटो के मुनाफे में 126 गुना का इजाफा
वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में जोमैटो के मुनाफे में 126 गुना का इजाफा हुआ है. अप्रैल-जून की अवधि के बीच कंपनी ने 253 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है,जो कि पिछले साल समान अवधि में 2 करोड़ रुपये था. नतीजे आने के बाद से जोमैटो का शेयर 12 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दे चुका है.कंपनी की सालाना आयमें74 प्रतिशत की वृद्धि
चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी की आय में सालाना आधार पर 74 प्रतिशत की वृद्धि देखने मिली है और अप्रैल-जून की अवधि में यह 4,206 करोड़ रुपये था.वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में जोमैटो की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू 27 प्रतिशत बढ़कर 9,264 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं,क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (जीओवी) सालाना आधार पर 130 प्रतिशत बढ़कर 4,923 करोड़ रुपये हो गई है.ब्लिंकिट की योजना मार्च 2025 तक 1,000 स्टोर्स खोलने की है. 2026 के अंत तक मुनाफे में रहते हुए 2,000 स्टोर्स खोलने की है. इसमें से ज्यादातर स्टोर्स टॉप 10 शहरों में खोले जाएंगे.