Fri Dec 20
टेंडर घोटाला केस: ED ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण के करीबी राजदीप सिंह को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली:
पंजाब के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री भारत भूषण (Bharat Bhushan) के करीबी राजदीप सिंह नागर को ईडी(ED) ने गिरफ्तार किया है. राजदीप सिंह नागर पेशे से कमीशन एजेंट है. जानकारी के अनुसार टेंडर स्कैम में ये गिरफ्तारी हुई है.
बीते दिनों में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पंजाब के लुधियाना में वरिष्ठ कांग्रेस नेता भारत भूषण से मनी टेंडर मामले में 9 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है.
बता दें कि भारत भूषण आशु पूर्व में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के प्रभारी थे. इस दौरान इन पर करीब दो हजार करोड़ रुपए के टेंडरों में घोटाले का आरोप लगा था. प्रदेश की मंडियों में लेबर और ट्रांसपोर्टेशन के टेंडरों में बड़ी मात्रा में अनियमितता पाई गई थी. उस दौरान जांच में ईडी को करीब डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति के दस्तावेज और करीब 30 लाख रुपये नकदी मिले थे.
ये भी पढ़ें-
ED ने 9 घंटे की पूछताछ के बाद कांग्रेस नेता भारत भूषण को किया गिरफ्तार