Fri Dec 20
बाढ़ की तबाही और मौतों से भड़के किम जोंग उन, एक साथ 30 अफसरों को दे दी फांसी
किम जोंग उन अपनी सनक और बर्बर फैसलों के लिए जाने जाते हैं.
प्योंगयांग:
उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने एक बार फिर से बर्बरता दिखाई है. उन्होंने बाढ़ और लैंडस्लाइड के हालात को संभालने में नाकाम रहने के कारण 30 अफसरों को मौत की सजा सुनाई. बीते महीने तानाशाह के आदेश पर इन सभी अधिकारियों को फांसी दे दी गई.
रिपोर्ट के मुताबिक,ये अधिकारी लैंडस्लाइड के बाद बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में हुई मौतों को रोकने में नाकाम रहे थे. लैंडस्लाइड और बाढ़ में अब तक 1000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इन अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और अपने दायित्वों का पालन नहीं करने के आरोप भी थे.
दक्षिण कोरिया (South Korea) के कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये जानकारी दी गई है. दक्षिण कोरिया के मीडिया चैनल Chosun TV की रिपोर्ट के मुताबिक,उत्तर कोरिया के अधिकारियों ने बताया कि किम जोंग उन ने सख्त सजा की बात कही थी. जो अधिकारी इस नुकसान के लिए जिम्मेदार हैं,उन्हें फांसी दी गई. अधिकारी के हवाले से कहा गया,''बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 20 से 30 कैडरों को एक ही समय में फांसी दी गई." मारे गए अधिकारियों की पहचान जाहिर नहीं की गई है.बाढ़ ने चागांग प्रांत के कुछ हिस्सों में मचाई तबाही
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,उत्तर कोरिया में बाढ़ ने तबाही मचाई है. लैंडस्लाइड और बाढ़ ने चागांग प्रांत के कुछ हिस्सों को तबाह कर दिया. प्राकृतिक आपदा में अब तक 1000 से ज्यादा उत्तर कोरियाई लोग मारे गए थे. तानाशाह किम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था.
Video: उत्तर कोरिया की महिलाओं से अधिक बच्चे पैदा करने का अनुरोध करते हुए किम जोंग उन के आंसू छलके
इस दौरान वो बाढ़ की तबाही देखकर भड़क गए थे. किम जोंग उन ने तुरंत बाढ़ में लापरवाही बरतने के आरोप में 30 अधिकारियों को फांसी की सजा दे दी थी.
बाढ़ से 4000 से ज्यादा घर प्रभावित
उत्तर कोरिया की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने पहले खबर दी थी कि जुलाई में चागांग प्रांत में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड हो गया. इससे कई इलाकों में बाढ़ आ गई. बाढ़ से 4000 से ज्यादा घर प्रभावित हुए. कम से कम 15,000 से ज्यादा लोग बेघर हो गए थे.विनाशकारी बाढ़ के बाद किम जोंग उन ने अधिकारियों को सख्त सजा देने का आदेश दिया था.
किम जोंग उन ने लगाए दक्षिण कोरिया पर आरोप
हाालंकि,उत्तर कोरियाई तानाशाह ने बाढ़ से मरने वालों की ज्यादा संख्या की रिपोर्ट को खारिज किया है. उत्तर कोरिया ने बाढ़ से हुई ज्यादा मौतों को झूठा अफवाहें बताया. उन्होंने दक्षिण कोरिया पर उत्तर कोरिया की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसी अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया है.
"अब युद्ध के लिए तैयार रहने का समय आ गया :" उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन
जब अपने चाचा को बनवाया भूखे कुत्तों का निवाला
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपने सनक और बर्बर फैसलों के लिए जाने जाते हैं. एक बार उन्होंने अपने 67 वर्षीय चाचा किम जोंग थाएक को 120 भूखे शिकारी कुत्तों के पिंजरे में डाल दिया था. थाएक की मौत पर सवाल उठाने पर उनकी पत्नी को भी जहर देकर मार दिया गया था,बाद में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई.
सौतेले भाई की मलेशिया में करवाई हत्या
किम जोंग उन ने फरवरी 2015 में अपने सौतेले भाई किम जोंग नाम की भी मलेशिया में हत्या करवाई थी. किम जोंग नाम पर उत्तर कोरिया के खिलाफ जासूसी करने का आरोप लगाया गया था. मलेशिया के एयरपोर्ट पर ही दो लड़कियों ने जहरीली पिन चुभोकर उनकी हत्या कर दी थी.
उत्तर कोरिया में खाने की भारी किल्लत,किम जोंग उन ने किया "सुधार के तरीके" खोजने का आह्वान