Fri Dec 20
भूकंप से हिला पाकिस्तान, दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए झटके
दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके
नई दिल्ली:
दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार ये झटके जम्मू-कश्मीर,हरियाणा और पंजाब में भी महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान- पाकिस्तान में बताया जा रहा है.रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 आंकी गई है. जबकि इसका एपिसेंटर जमीन से 33 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है.आपको बता दें कि भूकंप एक टेक्टोनिक मूवमेंट की वजह से आती है. धरती के अंदर कुल सात बड़े टेक्टोनिक प्लेट्स हैं. जो हर समय मूव करते रहते हैं. ये प्लेट्स ही जब आपस में टकराते हैं तो भूकंप के झटकों को जमीन के ऊपर महसूस किया जा रहा है.
दिल्ली-एनसीआर में कुछ दिन पहले ही भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस दौरानअफगानिस्तान में इतना तेज भूकंप आया था कि दिल्ली-एनसीआर में भी धरती कांप उठी थी. उस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई थी.यह भूकंप 255 किमी. धरती की गहराई में दर्ज किया गया था. अफगानिस्तान के समय के हिसाब से भूकंप 11 बजकर 26 मिनट पर आया,जिसका असर दिल्ली तक देखा गया था.