Fri Dec 20
MP में सेना के अधिकारी से मारपीट और महिला मित्र से गैंगरेप के आरोप में दो गिरफ्तार, 4 आरोपियों की अभी भी है तलाश
एमपी पुलिस ने कथित गैंगरेप मामले में दो आरोपियों को गिरफ्ता किया है
नई दिल्ली:
मध्य प्रदेश के इंदौर में सेना के ट्रेनी अधिकारी से लूटपाट और उनकी महिला मित्र से कथित गैंगरेप करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को इस मामले में चार अन्य अरोपियों की भी तलाश है. पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपियों ने सेना के ट्रेनी अधिकारी को बंधक बनाकर उनके साथ लूटपाट भी की थी. साथ आरोपियों ने अधिकारी की महिला मित्रों के साथ मारपीट भी की थी.
आपको बता दें किमंगलवार रात को इंदौर के पास दो ट्रेनी आर्मी अफसर और उनकी महिला मित्रों पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया था. पुलिस के अनुसार ये हमला लूटपाट करने के लिए किया गया था. लेकिन आरोपियों ने बाद में सेना के ट्रेनी अधिकारियों के साथ मारपीट की और उनके साथ मौजूद उनकी महिला मित्र के साथ कथित तौर पर गैंगरेप भी किया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. इस घटना में जिन आरोपियों का नाम सामने आ रहा है उनमें से एक पर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं.