Apple iPhone 16 की ऐसी दीवानगी, खरीदने के लिए 21 घंटे लाइन में लगा रहा ये शख्स

2024-09-21     ndtv.in HaiPress

Apple iPhone 16 खरीदने गुजरात से मुंबई पहुंचा शख्स.

विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी Apple iPhone की दीवानगी लोगों में किस कदर है,ये किसी से छिपा नहीं है. फोन लॉन्च होते ही लोग इसे खरीदने के लिए टूट पड़ते हैं. Apple iPhone के दीवानों के लिए खुशी की खबर यह है कि Apple iPhone 16 इंडिया में भी लॉन्च हो चुका है. अपना ड्रीम फोन लेने के लिए लोग लंबी लाइनों में घंटों तक लगे हैं. एप्पल आईफोन के ऐसा ही एक दीवाने गुजरात के उज्जवल शाह भी है. अपना फेवरेट आईफोन-16 लेने के लिए वह 21 घंटे तक लाइन में लगे रहे. वह Apple iPhone 16 खरीदने के लिए मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के Apple स्टोर में जाने वाले पहले शख्स बन गए.

ये भी पढ़ें-लोग लंबी कतारों में लगे रहे और एक शख्स को iPhone 16 ऑनलाइन आर्डर से चंद मिनटों में मिल गया!

Apple iPhone 16 की ऐसी दीवानगी

उज्जवल शाह ने एप्पल का नया आईफोन पाने के लिए अहमदाबाद से मुंबई तक का सफ़र तय किया. उन्होंने न्यूज एसेंसी पीटीआई से कहा कि,"मैं बहुत उत्साहित हूं. मैं यहां 21 घंटे से खड़ा हूं. मैं (Apple) स्टोर में जाने वालों की कतार में सबसे पहले हूं. iPhone 16में कई नए फ़ीचर हैं."

VIDEO | Huge crowd gathers outside an Apple store in Mumbai as the new iPhone 16 series goes on sale from today.


(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/rA61tyivaY

— Press Trust of India (@PTI_News) September 20,2024आईफोन खरीदने वालों में बेंगलुरू के विवेक भी शामिल हैं. उन्होंने एएनआई से कहा कि वह गुरपवार को सुबह 4 बजे एप्पल बीकेसी स्टोर पहुंच गए थे.

iPhone 16 की कीमत जानिए

iPhone 16 सीरीज़ में iPhone 16 (बेस मॉडल),iPhone 16 Plus,iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं.iPhone 16 Pro कई शानदार कलर्स में मौजूद है,जिसमें डार्क ब्लैक टाइटेनियम,ब्राइट व्हाइट टाइटेनियम,नेचुरल टाइटेनियम और न्यू डेजर्ट टाइटेनियम शामिल है.आईफोन 16 में बैटरी बेकअप दूसरे आईफोन से शानदार है. भारत में iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपए है. iPhone 16 Plus की कीमत 89,900 रुपए.iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 1,19,900 और iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपए है.


iPhone 16 के फीचर्स जानिए

iPhone 16 Pro का कैमरा भी शानदार है,जिसमें 48MP फ़्यूज़न कैमरा है. इसमें सेकेंड जनरेशन का क्वाड-पिक्सल सेंसर और ज़ीरो शटर लैग है. नया 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 120mm फ़ोकल लेंथ वाला 5x टेलीफ़ोटो लेंस,फ़ोटोग्राफ़िक क्षमताओं को बढ़ाता है. जबकि कैमरा कंट्रोल परफेक्ट शॉट कैप्चर करने के लिएकई ऑप्शन मौजूद हैं. इससे हर फोटो शानदार आएगी.

Apple का ट्रेड-इन प्रोग्राम

Apple ने एक ट्रेड-इन प्रोग्राम भी लॉन्च किया है. जिसके तहत ग्राहक अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करने पर 4,000 से लेकर 67,500 तक की छूट पा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।