धारावी में मस्जिद के 'अवैध' कब्जे पर घमासानः अभियान के दौरान हंगामा, BMC ने दिया 8 दिन का टाइम

2024-09-21     ndtv.in HaiPress

घटनास्‍थल पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्‍या में पुलिसवाले मौजूद

मुंबई:

मुंबई के धारावी में शनिवार को बीएमसी के 90 फीट रोड पर 25 साल पुरानी सुभानिया मस्जिद के 'अवैध' कब्जे को हटाने के अभियान के दौरान हंगामा हो गया. विरोध कर रहे लोगों ने बीएमसी की टीम पर पथराव कर दिया,जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. मुस्लिम समाज के लोग बीती रात से ही सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. बाद में पुलिस स्टेशन पर बीएमसी और मुस्लिम समाज के लोगों की बातचीत के बाद मामला शांत हुआ. बीएमसी ने अब अवैध कब्जा हटाने के लिए आठ दिन का वक्त दिया है. इस बीच मुस्लिम समाज भी कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है.

हंगामा बढ़ने पर पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाया और ट्रैफिक को क्लियर करने का अनुरोध किया. कानून-व्‍यवस्‍था बनाए रखने की लोगों से अपील की और लोगों से पथराव न करने के लिए कहा. पुलिस के समझाने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने सड़क के एक हिस्से का ट्रैफिक क्लियर कर दिया.

मुख्यमंत्री @mieknathshinde जी से धारावी के महबूब - ए - सुबानिया मस्जिद को आई बीएमसी की डिमोलिशन की नोटिस को लेकर मुलाकात की और लोगों की भावनाओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री से सकारात्मक बातचीत हुई। उन्होंने कहा की वे संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे और आश्वासन दिया की तोड़क… pic.twitter.com/SiAH4KSAbv

— Prof. Varsha Eknath Gaikwad (@VarshaEGaikwad) September 21,2024स्थानीय कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से धारावी के महबूब-ए-सुभानिया मस्जिद को आई बीएमसी की डिमोलिशन नोटिस को लेकर मुलाकात की और उन्हें लोगों की भावनाओं से अवगत कराया. गायकवाड का दावा है कि मुख्यमंत्री से सकारात्मक बातचीत हुई और उन्होंने कहा की वे संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे और आश्वासन दिया की तोड़क कार्यवाही पर रोक लगा दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।