Fri Dec 20
शेयर बाजार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सेंसेक्स 1,359 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,849 के ऑल-टाइम हाई पर बंद
Stock Market Updates: सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सर्वाधिक पांच प्रतिशत की छलांग लगाई.
नई दिल्ली:
भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के लिए शुक्रवार का कारोबारी सत्र ऐतिहासिक रहा. कारोबारी सत्र में तीनों मुख्य सूचकांक सेंसेक्स,निफ्टी और निफ्टी बैंक ने क्रमश: 84,694,25,849 और 54,066 का नया ऑल टाइम हाई बनाया.वहीं,कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,359.51 अंक या 1.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,544 और निफ्टी 375 अंक या 1.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,790 पर था. निफ्टी बैंक 755 अंक या 1.42 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकॉर्ड हाई 53,793 पर बंद हुआ.
पहली बार सेंसेक्स 84,000 अंक से ऊपर बंद
बता दें कि वैश्विक बाजारों में तेजी के रुझान के बीच ये पहली बार है जब सेंसेक्स (BSE Sensex) 84,000 अंक से ऊपर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,509.66 अंक बढ़कर 84,694.46 के नए शिखर पर पहुंच गया था. वहीं. निफ्टी (Nifty) ने भी नया रिकॉर्ड स्तर हासिल किया.कारोबार के दौरान यह 433.45 अंक उछलकर 25,849.25 के सर्वकालिक उच्च स्तर तक भी गया.साप्ताहिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स ने कुल 1,653.37 अंक यानी 1.99 प्रतिशत और एनएसई निफ्टी ने 434.45 अंक यानी 1.71 प्रतिशत की तेजी हासिल की.
लार्जकैप के साथ छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 856 अंक या 1.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,208 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 187 अंक या 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,332 पर बंद हुआ.