"करोड़ों हिंदुओं की आस्था का सवाल...", तिरुपति लड्डू विवाद को लेकर प्रकाश राज और पवन कल्याण के बीच जुबानी जंग

2024-09-22     ndtv.in HaiPress

हैदराबाद:

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) द्वारा ‘लड्डू प्रसादम' बनाने में मिलावटी घी का इस्तेमाल किए जाने के आरोपों ने तेलुगु फिल्म उद्योग में संभवत: दरार पैदा कर दी है,जहां अभिनेता प्रकाश राज और मंचू विष्णु के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग छिड़ गई.

प्रकाश राज ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को टैग करते हुए कहा कि चूंकि यह घटना आंध्र प्रदेश में हुई है और जनसेना प्रमुख वहां के उपमुख्यमंत्री हैं,इसलिए उन्हें आशंकाएं फैलाने और मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर तूल देने से पहले दोषियों का पता लगाना चाहिए और उन्हें दंडित करना चाहिए.

Dear @PawanKalyan …It has happened in a state where you are a DCM .. Please Investigate ..Find out the Culprits and take stringent action. Why are you spreading apprehensions and blowing up the issue Nationally … We have enough Communal tensions in the Country. (Thanks to your… https://t.co/SasAjeQV4l

— Prakash Raj (@prakashraaj) September 20,2024प्रकाश राज ने शुक्रवार को कहा,‘‘प्रिय पवन कल्याण...यह उस राज्य में हुआ है,जहां के आप उपमुख्यमंत्री हैं... कृपया जांच करें. दोषियों का पता लगाएं और कड़ी कार्रवाई करें. आप आशंकाएं क्यों पैदा कर रहे हैं और इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर क्यों उछाल रहे हैं... हमारे देश में पहले ही काफी सांप्रदायिक तनाव है.''

We are all deeply disturbed with the findings of animal fat (fish oil,pork fat and beef fat )mixed in Tirupathi Balaji Prasad. Many questions to be answered by the TTD board constituted by YCP Govt then. Our Govt is committed to take stringent action possible.


But,this throws… https://t.co/SA4DCPZDHy

— Pawan Kalyan (@PawanKalyan) September 20,2024शनिवार को इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन' के अध्यक्ष मंच विष्णु ने प्रकाश राज को शांत रहने की सलाह दी और कहा कि तिरुमला लड्डू सिर्फ प्रसाद नहीं है,यह उनके जैसे लाखों हिंदुओं के लिए आस्था का प्रतीक है.

Dear @PawanKalyan …It has happened in a state where you are a DCM .. Please Investigate ..Find out the Culprits and take stringent action. Why are you spreading apprehensions and blowing up the issue Nationally … We have enough Communal tensions in the Country. (Thanks to your… https://t.co/SasAjeQV4l

— Prakash Raj (@prakashraaj) September 20,2024विष्णु ने कहा,‘‘उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने ऐसी पवित्र परंपराओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गहन जांच और कार्रवाई का आह्वान किया है. जब आप यह मुद्दा उठा रहे हैं,तो इस बात पर विचार करें कि असल में सांप्रदायिक रंग कहां जोड़ा जा रहा है?''

पवन कल्याण ने शुक्रवार को एक पोस्ट में कहा था कि तिरुपति प्रसादम में पशुओं का वसा (मछली का तेल,सूअर की चर्बी और बीफ की चर्बी) मिलाए जाने की बात से लोग बेहद परेशान हैं.उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती वाईएसआर कांग्रेस सरकार द्वारा गठित टीटीडी बोर्ड को कई सवालों के जवाब देने हैं,जबकि मौजूदा सरकार यथासंभव सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है.

(हेडलाइन के अलावा,इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है,यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।