Wed Jan 22
यूपी के बदायूं में भीषण सड़क हादसा, छह लोगों की मौत, कई घायल
2024-10-31 HaiPress
बदायूं:
उत्तर प्रदेश के बदायूं में ऑटो और ट्रेम्पो की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है. ये हादसामुजरिया थाना क्षेत्र के मुजरिया गांव के पास हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औरशव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. साथ ही घायल लोगों को तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती किया गया. पुलिस अभी तक मरने वालों की शिनाख्त नहीं कर पाई है.
#WATCH बदायूं,उत्तर प्रदेश: DM निधि श्रीवास्तव ने कहा,"मुजरिया बाइपास पर ट्रैक्टर ट्राली और लोडर के बीच में यह दुर्घटना हुई है। हादसे में 6 लोगों की मृत्यु हो गई है...5 घायलों का इलाज चल रहा है..." https://t.co/HOQ3qIOEMo pic.twitter.com/2oHXWEBUJ0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31,2024DM निधि श्रीवास्तव ने कहा,"मुजरिया बाइपास पर ट्रैक्टर ट्राली और लोडर के बीच में यह दुर्घटना हुई है. हादसे में 6 लोगों की मृत्यु हो गई है...5 घायलों का इलाज चल रहा है..."
CO सिटी संजीव कुमार ने कहा,"सुबह के समय मुजरिया थाना क्षेत्र में टैम्पो और पिकअप वैन की टक्कर में 6 लोगों की मृत्यु हो गई है...घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया है...आगे की जांच जारी है..."