Fri Dec 20
दीवाली पर पटाखा चलाने को लेकर हुआ विवाद, आर्मी जवान ने शख्स को मार दी गोली
2024-11-01 HaiPress
पटाखा चलाने को लेकर विवाद में हत्या.
पटना:
बिहार के शेखपुरा जिले के सिरारि थाना क्षेत्र अंतर्गत महासार गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर दिवाली की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. वजह सिर्फ इतनी सी कि पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हो गया था. रिटायर्ड आर्मी जवान ने पटाखा छोड़ने को लेकर एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उचार दिया. जानकारी के मुताबिक पीड़ित अपने बच्चे को गांव की गली से घर ले जा रहा था. इसी दौरान घात लगाए आर्मी के जवान ने उसे गोली मार दी.
मातम में बदली दिवाली की खुशियां
गोली लगते ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल शेखपुरा लाया गया. लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे डॉक्टर्स ने पटना रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में भी उसकी मौत हो गई. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पीड़ित के परिजनों का कहना है कि मृतक शिव शंकर महतो और आर्मी जवान अजय यादव का पहले से विवाद चल रहा था. आर्मी जवान ने उससे इसी बात का बदला लिया है.मामूली विवाद पर युवक की हत्या
सिरारि थाना पुलिस भी मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बारे में जब पुलिस से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि दबंग आर्मी जवान आए दिन उनके साथ कुछ न कुछ करता रहता है. इसके बाद भी पुलिस कोई भी एक्शन नहीं लेती.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।