Fri Dec 20
Greater Noida : सोसाइटी में शोर मचाने को लेकर हुआ बवाल, दो गुटों ने एक दूसरे पर बरसाए लाठी-डंडे और फिर...
2024-11-05 HaiPress
नई दिल्ली:
ग्रेटर नोएडा के कोतवाली बीटा 2 के पाई-1 सेक्टर में स्थित मीनाक्षी अपार्टमेंट में शोर मचाने को लेकर हुए विवाद के बाद दो गुट आपस में भिड़ गए. इस वजह से सोसाइटी परिसर में जमकर बवाल तो हुआ ही लेकिन डंडे-लाठिया भी चलने लगे. यहां दोनों गुटों ने लड़ाई के बाद एक दूसरे पर डंडे,लाठी बरासाई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष की शिकायत पर घायलों का मेडिकल करवाने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया.
वायरल हो रहा वीडियो
इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो गुट आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में डंडा भी है. इतना ही नहीं दोनों गुट एक दूसरे को घूंसे मारते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान कुछ महिलाएं भी मौके पर मौजूद नजर आईं,जो उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रही थीं.इस वजह से हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार कुछ लोग देर रात पाई-1 स्थित मीनाक्षी अपार्टमेंट में शोर मचा रहे थे. तभी कुछ लोगों ने आपत्ति करते हुए उन्हें ऐसा करने से मना किया. इसी बात को लेकर दोनों गुटों में विवाद शुरू हुआ और देखते देखते विवाद इतना बड़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई होने लगी.दोनों गुटों ने बरसाए लाठी-डंडे
इसके बाद दोनों गुटों ने एक दूसरे पर लाठी,डंडों और लात घूंसें बरसाने लगे. इसी बीच किसी ने घटना की सूचना कोतवाली बीटा-2 पुलिस को दे दी.मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित पक्ष का मेडिकल परीक्षण कराते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा झगडे़ के कारणों की जांच की जा रही है. (अर्विंद उत्तम की रिपोर्ट)
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।