Fri Dec 20
संन्यास का इशारा या इमोशनल कार्ड, सियासी 'चाणक्य' शरद पवार का यह कौन सा दांव?
2024-11-05 HaiPress
मुंबई:
एनसीपी एसपी (NSP SP) के प्रमुख शरद पवार ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वे अब कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा,"मेरे 14 चुनाव हो चुके हैं. राज्यसभा में डेढ़ साल का समय बाकी बचा है. मैं अपने काम में लगा रहूंगा. नए लोगों को सामने लाना पड़ेगा". उन्होंने कहा कि"कहीं तो रुकना पड़ेगा. महाराष्ट्र चुनाव से पहले शरद पवार का यह बयान आया है".बता दें कि शरद पवार ने लोकसभा का पिछला चुनाव भी नहीं लड़ा था.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे पवार की राकांपा,कांग्रेस और शिवसेना का महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठजोड़ बनाने में अहम भूमिका रही है. उन्होंने कहा,"पहले 30 साल बारामती का प्रतिनिधित्व मैंने किया. उसके बाद अजित पवार ने 30 सालों तक यहां का विकास किया और अब आने वाले 30 सालों के लिए मुझे व्यवस्था करनी है".
शरद पवार ने आगे कहा,"विकास के लिए नजरिया अच्छा होना चाहिए लेकिन दुर्भाग्य वर्ष केंद्र और महाराष्ट्र के सत्ताधारियों का नजरिया ठीक नहीं है. मैं गुजरात के खिलाफ नहीं हूं लेकिन इससे महाराष्ट्र का नुकसान होगा ऐसा हम होने नहीं देंगे". महाराष्ट्र चुनाव से बिल्कुल पहले शरद पवार ने अपना यह बयान जारी किया है और ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं वह इससे कोई इमोशनल कार्ड तो नहीं खेल रहे हैं.