Thu Oct 23
By Election : 10 राज्यों की 31 सीटों पर वोटिंग जारी, जानें कहां-कहां डाले जा रहे वोट
							 2024-11-13    
							HaiPress
 2024-11-13    
							HaiPress

10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
नई दिल्ली:
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 43 सीटों पर आज पहले फेज के तहत वोटिंग हो रही है. इसके साथ ही 10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस की दिग्गज नेता प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी किस्मत आजमा रही हैं. 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों में से 4 सीटें SC और 6 सीटें ST के लिए आरक्षित हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है,जो कि शाम 6 बजे तक होगी.
किस राज्य मेंकहां-कहां हो रही वोटिंग
राजस्थान में सात,पश्चिम बंगाल में छह,असम में पांच,बिहार में चार,केरल में तीन,मध्य प्रदेश में दो और मेघालय,गुजरात,छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में एक-एक सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम की दो सीटों पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवारों को 30 अक्टूबर को निर्विरोध विजेता घोषित किया गया था.14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और महाराष्ट्र एवं केरल की एक-एक लोकसभा सीटों पर उपचुनाव कार्यक्रमों की भी घोषणा की थी.इन सीटों की उपचुनाव तारीखों में बदलाव
हालांकि उत्तर प्रदेश,पंजाब और केरल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदल गई है. चुनाव आयोग ने बताया था कि तीनों राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को वोटिंग होगी. जिसके बाद 33 सीटों पर उपचुनाव होना था,इसमें सेसिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवारों को 30 अक्टूबर को निर्विरोध विजेता घोषित किया कर दिया गया. जिसके बाद बची हुई 31 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं.चुनाव की तारीखों में क्यों हुआ बदलाव
चुनाव आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश की 9,पंजाब की 4 और केरल की 1 विधानसभा सीटों पर अब 20 नवंबर को वोटिंग होगी. इन तारीखों में बदलाव बीजेपी,कांग्रेस,RLD और बसपा की मांग पर की गई है. इन पार्टियों का कहना था कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा और गुरुनानक देवजी का प्रकाश पर्व है. वहीं,केरल में 13 से 15 नवंबर तक कलपाथि रास्थोलसेवम मनाया जाएगा,इससे वोटिंग पर असर पड़ता.
							डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
					 
			


