Fri Dec 20
महाराष्ट्र चुनाव: किस दल के साथ होंगे प्याज के किसान, नासिक के किसानों ने बताई पूरी बात
2024-11-15 HaiPress
नई दिल्ली:
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां चरम पर हैं. तमाम दल और उनके नेताओं की ओर से जीत दर्ज करने के लिए तरह-तरह के दावे और वादे किए जा रहे हैं. हर कोई चुनाव जीतने के बाद की अपनी योजनाओं पर बात कर रहा है. वहीं एनडीटीवी की टीम ने महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित किसानों से खासतौर पर बातचीत की. बातचीत में किसानों ने अपनी राय दी.
नासिक के प्याज किसान इस चुनाव में किसका साथ देने वाले हैं ये उन्होंने बताया है. उन्होंने इस सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है. किसानों ने अपनी परेशानियों को खुलकर सामने रखा और अपने दिल की बात बताई. एक किसान ने बताया कि वो किसी भी पार्टी के साथ नहीं है,मगर जो पार्टी किसानों का ध्यान रखेगी,वो उसका समर्थन करेंगे.
किसानों ने कहा कि भाजपा ने हमेशा किसानों के खिलाफ फैसला लिया है. किसानों के हित में वर्तमान सरकार ने कोई कार्य नहीं किया है. ऐसे में स्पष्ट रूप से समझा जा सकता है कि किसान भााजपा से नाराज दिख रहे हैं.