Wed Jan 22
Exclusive: क्या खालिस्तानी अर्शदीप डल्ला पर ISI मेहरबान? भारत के खिलाफ साजिश के लिए दे रही हथियार
2024-11-15 HaiPress
नई दिल्ली:
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दुश्मन और खालिस्तान टाइगर फोर्स की कमान संभाल रहे अर्श डल्ला पर बड़ा खुलासा हुआ है. कनाडा पुलिस ने बीते दिनों उसे गिरफ्तार किया था. उसके पास से कई हाईटेक हथियार बरामद किए हैं. सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI खलिस्तानी आतंकियों को हथियार भेज रही है,जिससे भारत में अशांति फैलाने की साजिश रची जा रही है. अर्श डल्ला के खिलाफ हथियारों की ये बरामदगी खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में उसके बढ़ते जुड़ाव की पुष्टि करती है.
सूत्रों के मुताबिक,कनाडा में 28 अक्टूबर की रात अर्श डल्ला को गोली लगी थी. अर्श डल्ला अपने साथी गुरजंत सिंह के साथ कार में सवार होकर हॉल्टन इलाके से गुजर रहा था. इसी दौरान कार में रखे हथियार से एक्सिडेंटल फायर हो गया था. गोली डल्ला के दाहिने हाथ में लगी थी. जिसके बाद डल्ला और गुरजंत सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिर उसे अरेस्ट किया गया. डल्ला ने तब पुलिस को खुद पर हुए हमले की एक फर्जी कहानी बताई थी. पुलिस ने जांच में कई खुलासे किए हैं.
बल्लू कैसे बन गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई? पूर्व इंस्पेक्टर ने खोला 'डॉन' की जिंदगी का हर पन्ना
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,कनाडा की पुलिस ने अर्श डल्ला की कार की तलाशी ली थी. फिर रूट भी चेक किया गया था. कनाडा की पुलिस को पता चला कि अर्श डल्ला की कार रास्ते में एक घर के बाहर कुछ देर रुकी थी. उस घर के गैराज से पुलिस को कई प्रतिबंधित हथियार और कारतूस मिले हैं. जांच में पता चला कि ये सभी हथियार अर्श डल्ला के ही हैं.कनाडा पुलिस ने अर्श डल्ला पर लगाई 11 धाराएं
कनाडा पुलिस ने अर्श डल्ला पर 11 धाराएं लगाई हैं. इसमें फायरिंग और हथियार रखने की धाराएं शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक,डल्ला से जब्त की गई कार चोरी की थी. उसकी नंबर प्लेट भी फर्जी थी.
मोगा का रहने वाला है अर्श डल्ला?
अर्श डल्ला का पूरा नाम अर्शदीप डल्ला है. वह मूल रूप से पंजाब के मोगा का रहने वाला है. दोस्तों के साथ हुए एक झगड़े के बाद उसपर पहली FIR दर्ज हुई थी. बाद में परिवार ने स्टडी वीजा पर उसे कनाडा भेज दिया था. वहां गैंगस्टर सुक्खा लम्मा से हुए विवाद के बाद वह पंजाब लौट आया. फिर खुद अपने साथियों के साथ मिलकर लम्मा की हत्या कर दी. इसके बाद फिर कनाडा भाग गया.
कारोबारियों को डरा रही गैंग्स ऑफ दिल्ली,300 दिन में आए रंगदारी के 160 कॉल,पुलिस की 'हिट लिस्ट' में ये 11 गैंग
भारत में उसपर 70 केस दर्ज
बता दें कि अर्श डल्ला पर भारत के अलग-अलग राज्यों में 70 के करीब मामले दर्ज हैं. वह हत्या,हत्या की कोशिश,फिरौती जैसे संगीन मामलों में शामिल है. हालांकि,इन मामलों का जिक्र कनाडा पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में नहीं किया है.
भारत सरकार ने पिछले साल घोषित किया था आंतकी
पंजाब में टारगेट किलिंग,टेरर फंडिंग और जबरन वसूली में शामिल होने के आरोपी अर्श डल्ला को पिछले साल जनवरी में भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन में कहा था कि वह बड़े पैमाने पर ड्रग्स और हथियारों की सीमा पार तस्करी में शामिल था.
अर्श डल्ला NIA की जांच किए गए विभिन्न मामलों में आरोपी है. इनमें टारगेट किलिंग,टेरर फंडिंग के लिए वसूली,सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने और पंजाब में लोगों के बीच आतंक पैदा करने मामले शामिल हैं.
कनाडा में बैठे अर्शदीप डाला ने भारत में करवाई 2 हत्याएं,2 शूटर गिरफ्तार
हरदीप सिंह निज्जर के गुर्गों का करीबी
अर्श डल्ला कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के गुर्गों का करीबी भी बताया जाता है. जब लम्मा की हत्या के बाद वह फिर से विदेश भागने की फिराक में था,उस समय निज्जर के गुर्गों ने उसकी मदद की थी.
राजस्थान की लड़की से की पेपर मैरिज
पुलिस के मुताबिक,अर्श डल्ला ने विदेश भागने के लिए राजस्थान की एक लड़की से पेपर पर मैरिज की थी. फिर जालंधर से एक फेक पासपोर्ट भी बनवाया था. पेपर मैरिज के प्रूफ लगाकर वह किसी तरह कनाडा भाग गया. कनाडा के सरे में ही वह एक बेटी का बाप भी बना.
वहां से डल्ला ने एक-एक कर पूरे देश में वारदातें करवानी शुरू की. डल्ला का खौफ दिखाकर उसके पिता भी वसूली करने लगे. उसका भाई बलदीप सिंह भी क्राइम की दुनिया में उतर गया. एक मामले में उसे जेल हो गई. जमानत पर बाहर आने पर बलदीप अपनी मां के साथ कनाडा भाग गया. तब से पूरा परिवार कनाडा में ही है.
लॉरेंस बिश्नोई का दुश्मन और खालिस्तान की कमान संभाल रहा आतंकी अर्शदीप डाला की पूरी क्राइम कुंडली पढ़िए