Wed Jan 07
झांसी अग्निकांड : केंद्र के मॉक ड्रिल के थे आदेश, फिर क्यों नहीं हटे एक्सपायरी सिलेंडर?
2024-11-17
HaiPress

"Jhansi Hospital Fire Tragedy: केंद्र के आदेश के बाद भी क्या नहीं की गई मॉक ड्रिल? (फाइल फोटो)
झांसी:
Jhansi Fire Case: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार रात को महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College Fire) के बच्चा वार्ड में आग लगने की वजह से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई. वहीं कई शिशु घायल भी हो गए,जिनका इलाज किया जा रहा है. घटना के बाद से ही अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लग रहा है. सवाल उठ रहे हैं कि जब केंद्र द्वारा मॉक ड्रिल के आदेश दिए गए थे तो भी एक्सपायरी वाले सिलेंडर क्यों नहीं हटे हैं. जानकारी के मुताबिक झांसी मेडिकल कॉलेज के नियो नेटल इंटेंसिव केयर यूनिट की क्षमता 18 बच्चों की है लेकिन जब वहां आग लगी तब वहां 49 नवजात बच्चे एडमिट थे. इनमें से अंदर के हिस्से में बने क्रिटिकल यूनिट में भर्ती दस बच्चों की मौत झुलसने की वजह सो हो गई है.



