Wed Jan 22
100 करोड़ की ठगी के मामले में सफदजंग से चाइनीज नागरिक हुआ अरेस्ट,ऐसे बनाता था शिकार
2024-11-19 HaiPress
नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस ने 100 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में अंतरराष्ट्रीय ठग को गिरफ्तार किया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने चाइनीज नागरिक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम फांग चेंजिंग है. जानकारी के मुताबिक आरोपी व्हॉट्स एप ग्रुप के जरिए ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करता था. 24 जुलाई 2024 को इस मामले में शाहदरा के सुरेश कोलीचिइल अच्युतन नाम के शख्स ने शिकायत दर्ज की थी.
शख्स ने अपनी शिकायत में कहा था कि उससे 43.5 लाख रुपये की ठगी की गई थी. ठगी के पैसे मुंडका के बैंक में जमा हुए थे और यह बैंक अकाउंट महा लक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से था. इस अकाउंट में जो मोबाइल नंबर लिंक था उसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को सफदरजंग एनक्लेव से गिरफ्तार किया है. आरोपी के मोबाइल पर ठगी के लिए बनाए गए कई व्हॉट्स एप ग्रुप और ट्रांजेक्शन के डिटेल्स भी पुलिस को मिले.
जानकारी के मुताबिक अब तक ठगी की 17 शिकायतें सामने आई हैं. आरोपी के खिलाफ यूपी और आंध्र प्रदेश में भी कई मामले दर्ज हैं.