रूस को छेड़ा तो मचा देंगे तबाही... यूक्रेन से जंग के 1000वें दिन पर पुतिन ने बनाया न्यूक्लियर वॉर का नया नियम

2024-11-20     HaiPress

नई दिल्ली:

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने मंगलवार को पश्चिमी देशों और यूक्रेन (Ukraine) को स्पष्ट संदेश देते हुए एक डिक्री (Decree) पर हस्ताक्षर किए,जिसमें इसको लेकर दायरा बढ़ाया गया कि मॉस्को कब परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है.

ये कदम यूक्रेन पर रूस के हमले के 1,000वें दिन और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा कीव को रूस के अंदर सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए,लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग करने की अनुमति देने के बाद उठाया गया है.

इस नए प्रिंसिपल में बताया गया है कि रूस किसी गैर-परमाणु राज्य के खिलाफ परमाणु हथियारों का उपयोग करने पर विचार कर सकता है,अगर उन्हें परमाणु शक्ति देश का समर्थन हासिल हो.क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने यूक्रेन और उसके पश्चिमी समर्थकों को स्पष्ट संदेश देते हुए मंगलवार को कहा,"परमाणु सम्पन्न देश की भागीदारी के साथ एक गैर-परमाणु सम्पन्न देश द्वारा आक्रमण को एक संयुक्त हमला माना जाएगा."

पेसकोव ने कहा,"हमारे प्रिंसिपल्स को वर्तमान हालात के अनुरूप लाना जरूरी था." उन्होंने इस अपडेट को बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बताया,जिसका विदेशों में अध्ययन किया जाना चाहिए.

क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा,"रूस परमाणु हथियारों को केवल तभी तैनात करेगा,जब वो हमले का जवाब देने के लिए मजबूर महसूस करेगा."पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ लगभग तीन साल के अभियान के दौरान परमाणु थ्रेट की एक सीरीज जारी की है,जिससे पश्चिमी देशों में चिंता पैदा हो गई है.

ये नया प्रिंसिपल मास्को को बड़े पैमाने पर हवाई हमले की स्थिति में परमाणु हमला करने की भी अनुमति देता है,भले ही वो केवल पारंपरिक हथियारों का ही उपयोग करता हो.

जब क्रेमलिन ने पहली बार सितंबर महीने में इन बदलावों को सार्वजनिक किया,तो पेसकोव ने इसे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ चेतावनी बताया.

रूस का कहना है कि नए सिद्धांत के तहत मॉस्को की इस परमाणु नीति को उसके करीबी सहयोगी बेलारूस तक भी बढ़ाया जाएगा.युद्ध के 1,000वें दिन पर बोलते हुए,पेसकोव ने कहा कि पश्चिमी देशों ने सामूहिक रूप से रूस के खिलाफ जंग छेड़ दिया है,लेकिन हम अंत होने तक इसका सामना करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।