Wed Jan 22
Google CEO सुंदर पिचाई को भी पता चल गया, ट्रंप के लिए कितने खास हैं एलन मस्क
2024-11-21 HaiPress
सुंदर पिचाई ने ट्रंप को किया फोन,मस्क भी हुए शामिल.
दिल्ली:
एलन मस्क अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कितने खास हैं,ये एक बार फिर से साबित हो गया है. गूगल सीईओ (Google CEO Sundar Pichai) को भी इस बात का पता तो चल ही गया होगा कि मस्क की ट्रंप की लाइफ में क्या जगह है. द इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट के मुताबिक,Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्रंप को फोन किया था,कॉल पर हुई इस बातचीत में एलन मस्क भी शामिल हुए. सुंदर पिचाई ने हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत पर उनको बधाई देने के लिए फोन किया था.
ये भी पढ़ें-Trump Tracker : राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद ट्रंप के वकीलों ने 'चुप रहने के लिए पैसे देने' के मामले को खारिज करने की मांग की
Google सीईओ की कॉल पर मस्क भी
एलन मस्क ने पिछले दिनों गूगल के सर्च रिजल्ट में पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा था कि ट्रंप को सर्च करने पर कमला हैरिस से जुड़ी खबरें सामने आती हैं. अब वह सुंदर पिचाई के फोन कॉल में शामिल हुए हैं. एलन मस्क पहले भी वैश्विक नेताओं के फोन कॉल में शामिल हो चुके हैं और कर्मियों की पसंद पर सलाह दे चुके हैं. ट्रंप के साथ उनके घनिष्ठ संबंधों की वजह से ही मस्क को "फर्स्ट बडी" कहा जाता है.Wow https://t.co/9utMxHQCog
— Elon Musk (@elonmusk) July 29,2024