Fri Dec 20
संभल को किसने भड़काया? पुलिस ने सपा सांसद पर दर्ज किया केस, बर्क बोले- पुलिस की गोली से हुईं 5 मौतें
2024-11-25 HaiPress
संभल के सांसद का पुलिस पर गंभीर आरोप.
संभल:
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा में चार लोगों की मौत पर संसद से सड़क तक संग्राम छिड़ा है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पुलिस और प्रशासन हिंसा भड़काने के लिए नेताओं के भड़काऊ भाषण को जिम्मेदार बता रहे हैं. पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसदजियाउर्रहमान बर्क पर भी केस दर्ज किया है.पुलिस के मुताबिक हिंसा में चार लोगों की मौत उपद्रवियों की गोली से हुई है,क्योंकि गोली 315 बोर के हथियार से चलाई गई है,जिसे पुलिस इस्तेमाल नहीं करती. वहीं बर्क का दावा अलग है. बर्क ने कहा कि पांच लोगों की मौत हुई है और उन्होंने इसके लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. संभल सांसद ये कहा कि पुलिस ने सरकारी नहीं,बल्कि प्राइवेट हथियार से गोली चलाई.
सपा सांसद ने कहा," संभल में चार नहीं पांच नौजवानों की जान जा चुकी है. इसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार है. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए. क्योंकि उन्होंने सरकारी नहीं बल्कि प्राइवेट असलहा से गोली चलाई है. ऐसे लोग जेल में जाएं और मारे गए लोगों के परिवारवालों को इंसाफ मिल सके."