Thu Oct 23
राज्यसभा की 6 सीटों के लिए 24 दिसंबर को उपचुनाव
							 2024-11-26    
							HaiPress
 2024-11-26    
							HaiPress

नई दिल्ली:
राज्यसभा की 6 सीटों के लिए 24 दिसंबर को उपचुनाव होगा. निर्वाचन आयोग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. नतीजे भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे.
आंध्र प्रदेश की तीन और पश्चिम बंगाल,ओडिशा और हरियाणा की एक-एक सीट के लिए उपचुनाव होने हैं. सांसदों के इस्तीफे की वजह से ये सीटें खाली हुई हैं.
							डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
					 
			


