Wed Jan 07
ट्रंप ने भारतीय मूल के डॉ. भट्टाचार्य को बनाया स्वास्थ्य एजेंसी का प्रमुख, कोविड लॉकडाउन का किया था आलोचन
2024-11-27
HaiPress

नई दिल्ली:
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के डॉ. जय भट्टाचार्य को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ का निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है. यह देश का चिकित्सा अनुसंधान को वित्तपोषित करने वाला सबसेस बड़ा सार्वजनिक संस्थान है और इसका बजट लगभग 47.3 बिलियन डॉलर है.
डॉ. जय भट्टाचार्य के नाम की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा कि स्टैनफोर्ड के शिक्षाविद और अमेरिकी कोविड नीति के आलोचक डॉ. भट्टाचार्य रॉबर्ट एफ. कैनेडी यूनियर के साथ मिलकर एनआईएच को चिकित्सा अनुसंधान के स्वर्ण मानक पर बहाल करने का काम करेंगे क्योंकि वो अमेरिका की सबसे बड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों के अंतर्निहित कारणों और समाधानों की जांच करेंगे,जिसमें हमारी दीर्घकालिक बीमारी और रोगों का संकट भी शामिल है.



