Thu Oct 23
पीएम मोदी को मारने की साजिश की धमकी को लेकर आया फोन कॉल, पुलिस ने शुरू की जांच
							 2024-11-28    
							HaiPress
 2024-11-28    
							HaiPress

फोन करने वाले की तलाश में पुलिस
मुंबई पुलिस के कंट्रोल नंबर पर पीएम मोदी को मारने की साजिश का कॉल आया है.सूत्रों के अनुसार यह कॉल कल रात 9 बजे मुंबई पुलिस के कंट्रोल नंबर पर आया था.जानकारी के मुताबिक फोन करने वाले ने कॉल पर दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी को मारने के लिए साजिश रची जा रही है. इस कॉल की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने कॉलर की तलाश शुरू कर दी है. अभी मामले की जांच जारी है और धमकीभरे कॉल के बारे में पता लगाया जा रहा है.
मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल को सलमान के लिए मिल चुकी है धमकी
कुछ दिन पहले ही मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में सलमान के लिए धमकी भरा मैसेज आया था. ये धमकी रात करीब 12:00 बजे मिली. मैसेज में 'सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई' पर एक गाने का जिक्र किया गया है. एक महीने के अंदर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा,धमकी देते हुए कहा गया कि गाना लिखने वाले की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा. अगर सलमान में हिम्मत है तो वह उन्हें बचाएं. बीते 22 दिनों में 5वीं बार सलमान को धमकी मिली है.जब शाहरुख खान के लिए भी आया धमकी भरा कॉल
पिछले दिनों ही बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को जान से मारने (Shahrukh Khan Threat Call) की धमकी मिलने की खबर से हड़कंप मच गया था. हालांकि बाद में मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार खबर मिली कि रायपुर के जिस शख्स के मोबाइल से बांद्रा पुलिस स्टेशन में शाहरुख के लिए धमकी भरा कॉल आया,दरअसल उसका मोबाइल चोरी हो चुका है. पुलिस ने बताया कि फैजान खान नाम के इस शख्स ने मुंबई पुलिस को बताया कि उसने अपना मोबाइल चोरी होने की शिकायत भी दर्ज कराई है.
							डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
					 
			


