Wed Jan 22
पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस कुर्की के आदेश पर लगाई रोक
2024-11-29 HaiPress
पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस कुर्की आदेश पर रोक लगा दी है. एएजी शिव मंगल शर्मा राज्य की ओर से पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए. पिछले सप्ताह कुर्की आदेश पारित होने और चिपकाए जाने के तुरंत बाद मामला कोर्ट पहुंचा था.
राजस्थान सरकार को एक महत्वपूर्ण राहत देते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने प्रतिष्ठित बीकानेर हाउस से संबंधित 18 सितंबर 2024 के कुर्की आदेश पर रोक लगा दी है. यह निर्णय आज जिला न्यायाधीश विद्या प्रकाश (वाणिज्यिक न्यायालय-02) के समक्ष हुई एक महत्वपूर्ण सुनवाई के दौरान आया,जहां अतिरिक्त महाधिवक्ता (एएजी) शिव मंगल शर्मा ने राजस्थान राज्य की ओर से मजबूत दलीलें पेश की.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।