Wed Mar 12
अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने एविसर्व और एविग्राउंड फैसिलिटीज में खरीदी 99% हिस्सेदारी
2024-11-30
HaiPress
नई दिल्ली:
शेयर मार्केट से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बीच अदाणी ग्रुप ने शुक्रवार को एक बड़ी डील की है. अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने एविसर्व फैसिलिटीज और एविग्राउंड फैसिलिटीज में 99% की हिस्सेदारी खरीदी है. एविसर्व एयरपोर्ट सर्विस देने वाली कंपनी है. इसकी सर्विस में एयरपोर्ट पर लाउंज,स्लीपिंग पॉड और वैले पार्किंग शामिल हैं. जबकि एविग्राउंड फैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड एक कंपनी है,जो GST और इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग की सर्विस देती है.
एविसर्व फैसिलिटीज मुंबई,हैदराबाद और अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर लाउंज,स्लीपिंग पॉड,वैले पार्किंग,मीटिंग रूम और फूड-ब्रेवरेज जैसी सर्विस देता है. मुंबई एयरपोर्ट पर यह कंपनी लाउंज बार,शॉवर फैसिलिटी की सुविधा देती है.
अदाणी एंटरप्राइजेज: सब्सिडियरी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने एविसर्व फैसिलिटीज एंड एविग्राउंड फैसिलिटीज में 99% हिस्सा खरीदा
Live पढ़ें: https://t.co/97fq8Su8np#AdaniEnterprises #AdaniAirports pic.twitter.com/lncw4daevk
— NDTV Profit Hindi (@NDTVProfitHindi) November 29,2024एवीग्राउंड फैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड फैसिलिटी मैनेजमेंट,प्रॉपर्टी मैनेजमेंट,केयरटेकिंग और मेंटेनेंस,हाउसकीपिंग,क्लीनिंग और सिक्योरिटी सर्विस भी देती है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।