Fri Oct 31
दिल्ली में लगातार साफ हो रही है हवा की गुणवत्ता, मध्यम श्रेणी में पहुंचा AQI
							 2024-12-05    
							HaiPress
 2024-12-05    
							HaiPress

नई दिल्ली:
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बृहस्पतिवार को सुधार हुआ और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 161 यानी 'मध्यम' श्रेणी में पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार,वायु गुणवत्ता डाटा दर्ज करने वाले 38 निगरानी केंद्रों में से केवल छह केंद्रों ने एक्यूआई का स्तर 'खराब' श्रेणी में होने की सूचना दी.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा',51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक',101 से 200 के बीच को 'मध्यम',201 से 300 के बीच को 'खराब',301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
भारत मौसम विभाग ने बताया कि शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.0 डिग्री कम 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
							डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
					 
			


