'AAP के वोट कटवाना चाहती है बीजेपी', अरविंद केजरीवाल का आरोप

2024-12-06     HaiPress

अरविंद केजरीवाल का आरोप,बीजेपी वोटर लिस्‍ट से लोगों का नाम कटवा रही है

नई दिल्‍ली:

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी वोटर लिस्‍ट से लोगों का नाम कटवाने के आवेदन दे रही है. ये सभी वोटर आम आदमी पार्टी हैं. बीजेपी,आम आदमी पार्टी के वोट कटवाना चाहती है. बीजेपी के लेटर हेड पर वोट कटवाने के आवेदन दिये जा रहे हैं. इनमें से 75 फीसदी आवेदन गलत हैं. केरीवाल का कहना है कि बीजेपी वोटर लिस्‍ट में धांधली करने की कोशिश कर रही है.

केजरीवाल ने आरोप लगाया,'भाजपा चुनाव से पहले दिल्ली में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम हटाने के लिए निर्वाचन आयोग के समक्ष आवेदन दाखिल कर रही है. शाहदरा,जनकपुरी,लक्ष्मी नगर और अन्य विधानसभा सीट पर हजारों मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन दाखिल किए गए.'

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।