Thu Oct 23
Stock Market Crash Today: शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1100 अंक लुढ़का, निफ्टी 24,400 से फिसला
							 2024-12-18    
							HaiPress
 2024-12-18    
							HaiPress

Stock Market News Updates: निवेशकों की निगाह फेड रिजर्व की ओर से आने वाले ब्याज दर के फैसले पर है.
नई दिल्ली:
Stock Market Opening:भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार शुरु हुआ.प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स सेंसेक्स 236.76 अंक (0.29%) की गिरावट के साथ 81,511.81 पर और निफ्टी 83.45 अंक (0.34%) की गिरावट के साथ 24,584.80 पर खुला. इसके बाद बाजार में बिकवाली तेज हो गई.
खराब शुरुआत के बाद दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 में मंगलवार,17 दिसंबर को एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई.दोपहर 2:25 बजे के करीब सेंसेक्स 1,108.20 अंक (1.36%) गिरकर 80,640.37 पर और निफ्टी 326.90 अंक (1.33%) गिरकर 24,341.35 पर कारोबार कर रहा था.
11:45 के करीब सेंसेक्स 933.22 अंकों (1.14%) की भारी गिरावट के साथ 80,815.35 पर और निफ्टी 50 भी 276.25 अंकों (1.12%) की गिरावट दर्ज करते हुए 24,392.00 पर ट्रेड कर रहा था. आज के कारोबार के दौरान एक समय पर सेंसेक्स 80,781.50 और निफ्टी 24,375.85 के निचले स्तर को छू लिया.
सुबह 9:16 बजे सेंसेक्स 334.72 अंक (0.41%) की गिरावट के साथ 81,413.85 पर और निफ्टी 93.85 अंक(0.38%) की गिरावट के साथ 24,574.40 पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स पैक में रिलायंस,नेस्ले इंडिया,भारती एयरटेल,जेएसडब्ल्यू स्टील,एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस टॉप लूजर्स थे. वहीं,टाटा मोटर्स,अदाणी पोर्ट्स,हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड,एचसीएल और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स थे.
फिलहाल निवेशकों की निगाह फेड रिजर्व की ओर से आने वाले ब्याज दर के फैसले पर है. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व इस सप्ताह ब्याज दर पर निर्णय लेगा. इसको देखते हुए निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं. इसका असर वैश्विक बाजार के साथ-साथ घरेलू बाजार पर भी देखा जा रहा है.
बीते दिन तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 384.55 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,748.57 अंक पर बंद हुआ था.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100.05 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,668.25 अंक पर बंद हुआ था.
							डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
					 
			


