Fri Dec 20
वन नेशन वन इलेक्शन पर JPC में कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी का भी नाम, जानें कौन-कौन हैं शामिल
2024-12-18 IDOPRESS
(फाइल फोटो)
केंद्रीय मत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को लोकसभा में एक देश एक चुनाव के लिए 129वां संविधान संसोधन बिल पेश किया था. इसके बाद अब वन नेशन वन इलेक्शन बिल को जेपीसी में भेजा जा रहा है. सूत्रों की मानें तोज्वॉइंट पार्लियामेंट्री कमिटी (JPC)में कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी,मनीष तिवारी,रणदीप सुरजेवाला और सुखदेव भगत शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक टीएमसी से कल्याण बनर्जी और साकेत गोखले इसमें शामिल होंगे. वहीं शिवेसना शिंदे गुट से श्रीकांत इसमें शामिल होंगे.
बता दें कि अगर बिल को जेपीसी की ओर से क्लियरेंस मिल जाती है और संसद के दोनों सदनों से यह बिल पास हो जाता है तो इसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.राष्ट्रपति के साइन करते ही ये बिल कानून बन जाएगा. अगर ऐसा हो गया तो देशभर में 2029 तक एक साथ चुनाव होंगे.