Wed Jan 22
यूपी के मनकापुर रेलवे स्टेशन पर आखिर ऐसा क्या हुआ कि लोग तोड़ने लगे ट्रेन के शीशे, यहां जानें हर बात
2024-12-20 HaiPress
यूपी के मनकापुर स्टेशन पर यात्रियों ने किया हंगामा
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश के मनकापुर रेलवे स्टेशन का एक हैरान करने वाले वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया साइट एक्स पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्लेटफॉर्म पर खड़े कुछ लोग छपरा से चलकर लोकमान्य तिलक (मुंबई) जा रही गाड़ी संख्या 15101 की कोच के शीशे तोड़ते नजर आ रहे हैं. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने रेलवे मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा है कि ऐसी घटना रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ जैसा है. इस तरह की घटना आगे ना हो इसका ध्यान रखना जरूरी है. चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर मनकापुर रेलवे स्टेशन पर आखिर उस रात हुआ क्या?
हंगाम के बाद ट्रेन के अंदर भी बनी भगदड़ सी स्थितिबताया जा रहा है कि ये घटना रात साढ़े ग्यारह बजे के आसपास की है.अंत्योदय एक्सप्रेस जैसे ही मनकापुर स्टेशन पर पहुंची तो प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री कोच में घुसने की कोशिश करने के लगे. कोच के अंदर पहले से ही काफी भीड़ थी.प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों ने जैसे-तैसे करके पहले कोच के दरवाजे औऱ बाद में विंडो पर लगे शीशे को तोड़ा और अंदर घुसे. ट्रेन के अंदर पहले से ही मौजूद ज्यादा भीड़ के कारण कुछ समय के लिए कोच के अंदर भगदड़ सी मच गई. हालांकि,अभी तक इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.