Fri Oct 31
मासूम चेहरा, सुंदर आंखें... अमीरों से शादी कर ऐसे लूटती थी लुटेरी दुल्हन, अब चढ़ी पुलिस के हत्थे
							 2024-12-23    
							IDOPRESS
 2024-12-23    
							IDOPRESS

जयपुर:
राजस्थान पुलिस ने कुख्यात लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक सीमा और निक्की उत्तराखंड की रहने वाली हैं और उन्होंने अलग-अलग राज्यों में अमीर लड़कों से शादी की और फिर सेटलमेंट के नाम पर वसूली की. जानकारी के मुताबिक अबतक दोनों सवा करोड़ रुपये वसूल कर चुकी है.
जानकारी के मुताबिक लुटेरी दुल्हन ने फरवरी 2023 में एक व्यापारी से शादी की थी और वह शादी के पांच महीने बाद घर से 36 लाख रुपए के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सामने आया कि वह मेट्रोमोनियल साइट से लोगों को अपना शिकार बनाती थी.
लुटेरी दुल्हन तलाकशुदा और पत्नी का निधन हो चुके अमीर लोगों को अपना टारगेट बनाती थी. लुटेरी दुल्हन ने 2013 में आगरा के एक व्यापारी से शादी की थी. इसके कुछ वक्त बाद परिवार पर केस दर्ज करवा कर राजीनामें के नाम पर उसने 75 लाख रुपये वसूल किए गए.
इसके बाद 2017 में उसने गुरुग्राम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की थी और बाद में सेटलमेंट के नाम पर उसने 10 लाख रुपए वसूल किए थे.
							डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
					 
			


