Fri Apr 18
फटा टायर, हवा में उछल गया व्यक्ति, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो
2024-12-23
IDOPRESS
टायर की मरम्मत के दौरान हुआ विस्फोट
उडुपी:
कर्नाटक के उडुपी से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक बस का टायर मरम्मत के दौरान फट गया.विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि19 वर्षीय अब्दुल राजीद जो किनिजी स्कूल बस के टायर की पंचर की मरम्मत कर रहा था वो हवा में उड़ गया. अब्दुल कई फीट ऊपर उछल गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो की तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि अब्दुल राजीद टायर की मरम्मत कर रहा है,तभी विस्फोट हो गया और अब्दुल राजीद हवा में उड़ गया.
टायर ब्लास्ट का ख़ौफनाक वीडियो..
कर्नाटक: उडुपी में अब्दुल राजीद एक स्कूल बस के टायर का पंचर सही कर रहे थे. टायर में हवा भरने के बाद जैसे ही वो खड़े हुए..टायर फट गया,घटना 21 दिसंबर की है. अब्दुल को अस्पताल ले जाया गया. उसकी हाथ की हड्डी टूट गई है.#tyreblast । #karnataka pic.twitter.com/vEhmeR6RTH
— NDTV India (@ndtvindia) December 23,2024वहां पर मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल अब्दुल को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया. इस हादसे मेंअब्दुल राजीद को काफी चोटें आई हैं,उसकी हाथ की हड्डी टूट गई है. ये घटना 21 दिसंबर की है.
ये भी पढ़ें-मासूम चेहरा,सुंदर आंखें... अमीरों से शादी कर ऐसे लूटती थी लुटेरी दुल्हन,अब चढ़ी पुलिस के हत्थे
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।