Wed Dec 25
ब्राजील: प्लेन घर की चिमनी से टकराया, दुकानों पर गिरा, हादसे में 10 की मौत
2024-12-23 IDOPRESS
ब्राजील में हुआ बड़ा विमान हादसा
ब्राजील के ग्रैमाडो शहर में एक विमान दुर्घटना (Brazil Plane Crash) में 10 लोगों मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. दक्षिणी ब्राजील के ग्रैमाडो में एक छोटा विमान शहर के कॉमर्शियल इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना के कारण कम से कम 15 लोग दुर्घटना में घायल भी बताए जा रहे हैं. दुर्घटना के कारण मौके पर आग लग गई.जानकारी के मुताबिक,विमान पहले एक इमारत की चिमनी से टकराया गया. इसके बाद वह दूसरी मंजिल से टकराया और फिर एक फर्नीचर की दुकान पर गिर गया. माना जा रहा है कि दुर्घटना के दौरान कुछ लोग विमान दुर्घटना की जद में आ गए थे,जिसके कारण वह घायल हो गए.
दुर्घटना में कोई जीवित नहीं बचा
स्टेट सिविल पुलिस के इंटीरियर पुलिस डिपार्टमेंट के निदेशक क्लेबर डॉस सैंटोस लीमा ने एएफपी को बताया,"सिविल डिफेंस ने नौ मौतों की पुष्टि की है,विमान में कोई भी जीवित नहीं बचा है."अधिकारियों के मुताबिक यह पाइपर चेयेन 400 टर्बोप्रॉप विमान था. अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि विमान में कितने यात्री सवार थे और इसमें चालक दल के कितने सदस्य थे. अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 15 लोगों को अस्पताल ले जाया गया,जिनमें से अधिकांश दुर्घटना के कारण लगी आग के धुएं के कारण सांस लेने के परेशानी हुई.