यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है... बीजेपी मंत्री के 'मिनी पाकिस्तानी' वाले बयान की पिनाराई विजयन ने की निंदा

2024-12-31     HaiPress

नई दिल्ली:

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणा की दक्षिणी राज्य पर "मिनी पाकिस्तान" के बयान की निंदा की है. उन्होंने बयान को "अत्यंत दुर्भावनापूर्ण" और "अत्यंत निंदनीय" बताया है और कहा है कि यह केरल के खिलाफ घृणा अभियान को दर्शाता है.

विजयन ने पोस्ट कर की बीजेपी मंत्री के बयान की निंदा

एक्स पर पोस्ट करते हुए विजयन ने लिखा,"महाराष्ट्र के मत्स्य पालन और बंदरगाह मंत्री नितेश राणे के केरल को 'मिनी पाकिस्तान' करार देने वाली अपमानजनक टिप्पणी अत्यंत दुर्भावनापूर्ण और निंदनीय है. इस तरह की बयानबाजी धर्मनिर्पेक्षता और सांप्रदायिक सद्भाव के गढ़ केरल के खिलाफ संघ परिवार द्वारा चलाए जा रहे घृणा अभियानों को दर्शाती है. हम केरल पर इस घृणित हमले की कड़ी निंदा करते हैं और सभी लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष ताकतों से संघ परिवार के घृणित प्रचार के खिलाफ एकजूट होने का आह्वान करते हैं."

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे हैं नितेश राणे

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे के 42 वर्षीय बेटे नितेश राणे देवेंद्र फडणवीस सरकार में मत्स्य पालन और बंदरगाह विकास जैसे विभागों का कार्यभार संभाल रहे हैं. नितेश राणे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा था कि दोनों केरल के वायनाड से इसलिए जीते क्योंकि वो 'मिनी पाकिस्तान' है. उन्होंने कहा था,"केरल मिनी पाकिस्तान है और इस वजह से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा वहां से चुने गए. सभी आतंकवादी उनके लिए वोट करते हैं. यह सच है और आप पूछ सकते हैं. वे आतंकवादियों को साथ से सांसद बने हैं."

नितेश के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया कर रहा विपक्ष

इस बयान पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने कहा,"नीतेश राणे से और क्या उम्मीद की जा सकती है? उन्हें इसी काम के लिए चुना गया है. हालांकि,मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडणवीस से पूछना चाहता हूं वह व्यक्ति (राणे) मंत्री हैं और उन्होंने भारत की संप्रभुता और एकता को बनाए रखने के लिए संविधान की शपथ ली है. अब वह देश के एक राज्य को पाकिस्तान बता रहे हैं. वह वहां के मतदाताओं को 'आतंकवादी' कह रहे हैं. क्या उन्हें मंत्री पद पर बने रहने का अधिकार होना चाहिए?"

शिवसेना (यूबीटी) नेता ने भी की बयान की आलोचना

शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने इस पर कहा,"बीजेपी लीडर्स पीएम मोदी की एक लाख वोटों से जीत के बाद वो प्रियंका गांधी वाड्रा की 4 लाख से अधिक वोटो के मार्जिन से जीत को लेकर परेशान हैं." शरद-पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा,"नीतेश राणे हमेशा ऐसे ही बोलते हैं,भाजपा को स्पष्ट करना होगा कि वे इन बयानों से सहमत हैं या नहीं. भाजपा को केरल और भारत के लोगों को जवाब देना होगा. यह अपमान की तरह है."

नितेश राणे ने मामले पर दी सफाई

इस मामले को मिल रही तूल को देखते हुए नितेश राणे ने सफाई दी है. उन्होंने कहा,"केरल भारत का हिस्सा है. हालांकि,घटती हुई हिंदुओं की आबादी को लेकर हर किसी को चिंता करनी चाहिए. वहां पर हिंदुओं का मुस्लिम या फिर क्रिश्चन धर्म अपनाना रोजाना की बात हो गई है."

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।