Tue Apr 15
अगर बंधकों को रिहा नहीं किया तो, सब बर्बाद... हमास को डोनाल्ड ट्रंप का अल्टीमेटम
2025-01-08
HaiPress
हमास को डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी
दिल्ली:
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump Deadline On Hamas) ने एक बार फिर से हमास को चेतावनी जारी की है. उन्होंने मंगलवार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमास ने 20 जनवरी को उनके शपथ लेने से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया तो "सब कुछ बिगड़ जाएगा. दरअसल 20 जनवरी को ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने जा रहे है. ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बंधकों की रिहाई नहीं हुई तो सबकुछ बिगड़ जाएगा.
ट्रंप ने कहा कि अगर बंधक उनके शपथ ग्रहण तक वापस नहीं आए तो मिडल ईस्ट में सब कुछ बिगड़ जाएगा. ट्रंप ने हमास को ये चेतावनी फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में दी.
नेगेटिव नहीं होना,बातचीत चल रही है
दरअसल ट्रंप अमेरिकी बंधकों की रिहाई पर हमास के साथ बातचीत की स्थिति पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे. मिडल ईस्ट में ट्रंप के विशेष दूत स्टीवन चार्ल्स विटकॉफ ने मीडिया से कहा कि वे बातचीत के कगार पर हैं. उन्होंने कहा कि वह इस बारे में बात नहीं करना चाहते कि बंधकों की रिहाई में किस वजह से देरी हो रही है. किसी भी तरह से नेगेटिव होने का कोई मतलब नहीं है.ट्रंप की वजह से ही हमास संग बातचीत पर बनी बात
विटकॉफ ने कहा कि उनको लगता है कि राष्ट्रपति ने बता दिया है कि उनको क्या करना है. उन्होंने रेड लाइन तय की है. यही इस वार्ता को आगे बढ़ा रहा है. ट्रंप के कामकाज पर स्टीवन चार्ल्स विटकॉफ ने कहा कि वह बहुत प्रगति कर रहे हैं. वह ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते क्योंकि उनको लगता है कि वे दोहा में वास्तव में अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि उद्घाटन तक उनके पास राष्ट्रपति की तरफ से घोषणा करने के लिए कुछ अच्छी चीजें होंगी. वह वास्तव में मानते हैं कि अच्छे तरीके से मिलकर काम हो रहा है. राष्ट्रपति की एक प्रतिष्ठा है. उन्होंने जो कुछ भी कहा है कि उसकी वजह से ही बातचीत आगे बढ़ पा रही है. उन्होंने सब ठीक होने की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की जान बचाने में जरूर कामयाबी मिलेगी."बंधक रिहा नहीं हुए तो अच्छा नहीं होगा"
ट्रंप के कहा कि अगर बंधक 20 जनवरी तक रिहा नहीं किए गए तो यह हमास के लिए अच्छा नहीं होगा. हमास ही क्या यह किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा. सब कुछ बर्बाद हो जाएगा. मुझे और कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है,लेकिन यही है. उन्हें बहुत पहले ही बंधकों को रिहा कर देना चाहिए था. लोगों को बंधक कभी बनाना ही नहीं चाहिए था.7 अक्टूबर का हमला कभी नहीं होना चाहिए था. लोग इसे भूल गए,लेकिन ऐसा हुआ था और बहुत से लोग मारे गए.बंधकों के माता-पिता रो रहे,गुहार लगा रहे
ट्रंप ने कहा कि इज़रायल और अन्य लोग फोन कर उनसे बंधकों को वापस लाने की विनती कर रहे हैं . अमेरिका से कुछ तथाकथित बंधकों को पकड़ कर रखा गया है,उनके माता-पिता मेरे पास रोते हुए आए. उन्होंने कहा कि क्या मैं उनके बेटे और बेटी के शव वापस ला सकता हूँ?ट्रंप ने कहा कि हमास के बंधकों ने उस लड़की को कार में फेंका,उसकी पोनीटेल खींची. उसे आलू की बोरी की तरह कार में फेंका गया. उन्होंने बातचीत को लेकर अब तक की प्रगति के लिए अपने विशेष दूत की सराहना की.मैं बातचीत को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता. अगर उनके शपथ लेने तक बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो मिडल ईस्ट में सब कुछ बर्बाद हो जाएगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)