यूपी में 'सनकी' महिला ने पड़ोसी के घर के दरवाजे में लगाई आग, सामने आई हैरान करने वाली वारदात

2025-01-12     IDOPRESS

मुजफ्फरनगर:

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक सिरफिरी महिला ने पड़ोसी के घर के दरवाजे में आग लगा दी. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है. इस वारदात से हर कोई हैरान है. वीडियो में महिला रात के समय अकेले सड़क पर दिख रही है. थोड़ी देर में वो एक घर के बाहर जाकर रुकती है और दरवाजे पर आग लगा देती है. इस वारदात से हर कोई हैरान है. वहीं दरवाजे पर आग लगा देख घर में रहने वाले लोग बाहर आए और किसी तरह से आग को काबू किया गया..

सिरफिरी महिला ने पड़ोसी के दरवाजे में लगा दी आग


मुजफ्फरनगर में देर रात एक सिरफिरी महिला ने पड़ोसी के दरवाजे में आग लगा दी. महिला के इस अजीबोगरीब कदम से हर कोई हैरान है. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. शक है कि महिला माहौल खराब करने की कोशिश कर रही थी. पुलिस मामले की जांच में… pic.twitter.com/1H0mhwYZCD

— NDTV India (@ndtvindia) January 12,2025पीड़ित परिवार ने बिना कोई देरी किए लिखित शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गई है. कहा जा रहा है कि आरोपी महिला ने माहौल खराब करने की कोशिश की. ये मामलामुज़फ्फरनगर थाना ककरौली के गांव खाईखेड़ा है.

ये भी पढ़ें-पप्पू यादव के आह्वान पर आज बिहार बंद,BPSC री-एग्जाम की कर रह हैं मांग

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।