Adani Green Energy की ऑपरेशनल क्षमता 37% बढ़कर 11,609 MW हुई, शेयरों में जोरदार उछाल

2025-01-16     HaiPress

Adani Green Energy stock Price:

नई दिल्ली:

अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों (Adani Green Energy Shrare Price) में बीते दिन शानदार तेजी देखने को मिली. इसका मुख्य कारण कंपनी द्वारा एक्सचेंज फाइलिंग में जारी किया गया ऑपरेशनल अपडेट है. कंपनी ने अपनी FY25 की 9 महीने की परफॉर्मेंस रिपोर्ट पेश की,जिसमें उसने अपनी क्षमताओं और ऊर्जा उत्पादन में हुए विस्तार की जानकारी दी.

कंपनी की ऑपरेशन क्षमता में शानदार इजाफा

अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने बताया कि FY25 के 9 महीने में उसकी ऑपरेशन क्षमता में 37% (YoY) की वृद्धि हुई है,जिससे यह बढ़कर 11,609 मेगावाट (MW) हो गई है. इस दौरान कंपनी ने 2,693 MW सोलर एनर्जी और 438 MW विंड एनर्जी जोड़ी है.

कंपनी की ऊर्जा बिक्री भी बढ़कर 20,108 मिलियन यूनिट हो गई है,जो सालाना 23% की वृद्धि को दर्शाती है. पिछले चार वर्षों में कंपनी ने 49% की CAGR के साथ उत्पादन में निरंतर बढ़ोतरी दर्ज की है.

खावड़ा प्रोजेक्ट का शुभारंभ

कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने गुजरात के खावड़ा में अपनी विंड-सोलर हाइब्रिड परियोजना के तहत 57.2 MW का विंड पावर कंपोनेंट चालू किया है. इस प्रोजेक्ट के साथ अदाणी ग्रीन एनर्जी की कुल ऑपरेशनल रिन्युएबल उत्पादन क्षमता 11,666.1 MW हो गई है.

प्लांट प्रदर्शन और CUF डेटा

कंपनी ने बताया कि 99.4% प्लांट उपलब्धता के साथ सोलर पोर्टफोलियो CUF (Capacity Utilization Factor) 23.5% रहा है. 95% प्लांट उपलब्धता के साथ ही विंड पोर्टफोलियो CUF 29.2% रहा,जबकि 99.7% प्लांट उपलब्धता के साथ हाइब्रिड पोर्टफोलियो CUF 39.8% दर्ज किया गया है.

अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में उछाल

अदाणी ग्रीन एनर्जी के इस ऑपरेशनल अपडेट के बाद इसके शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई.बीते दिन अदाणी ग्रीन के शेयर (Adani Green Energy stock Price) 7.27% की तेजी के साथ ₹1,080 प्रति शेयर पर बंद हुए. इस सप्ताह कंपनी के शेयरों में लगभग 16% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

खावड़ा प्रोजेक्ट के इस पावर प्लांट के चालू होने के साथ ही कंपनी की कुल रिन्युएबल ऊर्जा उत्पादन क्षमता में बड़ा इजाफा हुआ है.अदाणी ग्रीन एनर्जी का यह ऑपरेशनल प्रदर्शन और लगातार बढ़ती उत्पादन क्षमता दर्शाती है कि कंपनी रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रही है.


(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।