Tue Apr 15
वर्ल्ड बैंक ने की भारत की सराहना, कहा - भारत बनी रहेगी सबसे तेज अर्थव्यवस्था
2025-01-17
HaiPress
नई दिल्ली:
विश्व बैंक ने भारत की अर्थव्यस्था की सराहना करते हुए उसके विकास को लेकर एक नया अनुमान लगाया है. विश्व बैंक के अनुसार इस साल भारत की अर्थव्यवस्था 6.5 की दर से बढ़ेगी. विश्व बैंक ने कहा है कि भारत की निजी खपत वृद्धि मजबूत श्रम बाजार,एक्सटेंडेड क्रेडिट और घटती मुद्रास्फीति से बढ़ेगी. हालांकि,सरकारी खपत वृद्धि सीमित रह सकती है. विश्व बैंक ने दुनिया के दूसरे देशों की अर्थव्यवस्था को लेकर भी अनुमान लगाया है. 2025-26 में दुनिया के दूसरे देशों की अर्थव्यवस्था की विकास दर का अनुमान 2.7 फीसदी का है. ऐसे में ये साफ है कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया के प्रमुख देशों की अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में सबसे तेजी से विकास करेगी.
ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान 6.7 फीसदी लगाया गया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सेवा क्षेत्र में निरंतर विस्तार और विनिर्माण गतिविधियों में मजबूती की उम्मीद है. सरकार की लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार और कर सुधारों की पहल इन क्षेत्रों को बढ़ावा देगी. आपको बता दें कि विश्व बैंक ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के 2025 और 2026 में 2.7 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है.