Wed Jan 07
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को 14 साल की जेल, पत्नी बुशरा बीबी को भी 7 साल की सजा
2025-01-17
IDOPRESS

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ( Pak Ex PM Imran Khan) को भ्रष्टाचार मामले में 14 साल की सजा सुनाई गई है. पाकिस्तानी अदालत ने अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट भ्रष्टाचार (Al-Qadir University Project Trust) मामले में उन्हें यह सजा सुनाई गई है. वहीं उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी 7 साल की सजा सुनाई गई है.पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार दिया गया है.
इमरान खान और उनकी पत्नी पर लगा जुर्माना
पाकिस्तान की एक अदालत ने शुक्रवार को पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में भ्रष्टाचार का दोषी पाया. इस मामले में अदालत के न्यायाधीश नासिर जावेद राणा ने फैसला सुनाया,कोर्ट अलग-अलग कारणों से तीन बार टाला जा चुका था.इमरान खान पर 1 मिलियन पाकिस्तानी रुपये और उनके पत्नि बुशरा बीबी पर 500,000 पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इस मामले में एनएबी ने दिसंबर 2023 में खान (72),बीबी (50) और छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था.



