Tue May 13
फाइलों का ढेर हाथ में थामे कर्मचारी और ट्रंप का दे दनादन, ट्रंप ने पहले दिन साइन करने का रेकॉर्ड तोड़ दिया
2025-01-21
HaiPress
डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेने के कुछ घंटों बाद किये प्रमुख कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर
वाशिंगटन:
फाइलें लिए खड़ा वाइट हाउस का कर्मचारी और दनादन साइन करते डोनाल्ड ट्रंप... अमेरिकी में सोमवार शाम को शपथ लेने के बाद ट्रंप ने देर रात तक कई आदेशों पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान वाइट हाउस के ओवल रूप में नजारा बड़ा दिलचस्प था. ट्रंप की प्रेस सेक्रटरी समते उनके ऑफिस के कई कर्मचारी कमरे में मौजूद थे और ट्रंप फाइलों पर एक के बाद एक साइन किए जा रहे थे. राष्ट्रपति पद के शपथ के ठीक बाद कार्यकारी आदेश की फाइलें लिए राष्ट्रपति ऑफिस का कर्मचारी खड़ा था,जिसमें हाथों में फाइलों का ढेर था.
इससे पहले शपथ ग्रहण के छह घंटे से भी कम समय में हस्ताक्षर करने वाले आदेशों के बारे में बताते हुए,राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता मेक्सिको के साथ अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करना होगा. उन्होंने कहा,'सभी अवैध प्रवेश तुरंत रोक दिए जाएंगे,और हम लाखों-करोड़ों अपराधियों को उन स्थानों पर वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू करेंगे जहां से वे आए थे.'
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।