Thu Oct 23
महारथियों का हाल: केजरीवाल और सिसोदिया हारे, प्रवेश वर्मा और आतिशी को मिली जीत; जानिए दिल्ली के दिग्गजों का अपडेट
							 2025-02-08    
							HaiPress
 2025-02-08    
							HaiPress

नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections results) के लिए मतगणना जारी है. भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली में अब तक के रुझान में शानदार जीत मिलती हुई दिख रही है. आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेता चुनाव में पिछड़ गए हैं. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन चुनाव हार गए हैं. बीजेपी के प्रवेश वर्मा चुनाव जीत गए हैं. मुख्यमंत्री आतिशी भी कालकाजी सीट से चुनाव जीत गई हैं.
भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा आगे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय आगे चल रहे हैं. वहीं पतपड़गंज सीट से अवध ओझा पीछे चले रहे हैं. पतपड़गंज सीट से रविंदर सिंह नेगी आगे चल रहे हैं. बुराड़ी सीट से आम आदमी पार्टी के संजीव झा आगे चल रहे हैं.बादली सीट से कांग्रेस के देवेंद्र यादव पीछे चल रहे हैं.
दिल्ली विधानससभा चुनाव 2025 के परिणाम आने से पहले भाजपा नेताओं ने शनिवार को भरोसा जताया है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है. दरअसल,दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गयी है. दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए बुधवार (5 फरवरी) को मतदान हुआ था.
चुनावी परिणाम को लेकर भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की. उन्होंने कहा,"हम भविष्यवाणी करने वाले समाजशास्त्री नहीं हैं,बल्कि हमारे पास आत्मचिंतन,आत्मविश्वास और अपने कार्यकर्ताओं से मिली प्रतिक्रिया है. दिल्ली की जनता ने इस पूरे चुनाव को बदलाव के लिए वोट के रूप में देखा है. स्वच्छ और स्वस्थ सरकार आएगी। हमें अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत पर विश्वास है. एग्जिट पोल मनोबल बढ़ा रहा है। लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हमारी सरकार बन रही है.
							डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
					 
			


