Thu Apr 10
Delhi Election Results 2025: दलित सीटों पर किसका होगा कब्जा? AAP- BJP में कांटे की टक्कर
2025-02-08
IDOPRESS
Delhi Election Result 2025: दिल्ली का दलित वोट सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभाता है. इसलिए सबकी निगाहें दिल्ली की 12 दलित बहुल सीटों पर है.
नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election results) के लिए मतों की गणना शुरू हो गई है. सभी 70 सीटों पर 5 तारीख को वोट डाले गए थे. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी,कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. दिल्ली के इन चुनावों को लेकर हर किसी की नजर है. हर कोई परिणाम जानने के लिए उत्सुक है.
पार्टीआगेपीछेकुलआम आदमी पार्टीकांग्रेसबीजेपीअन्य
सबकी निगाहें दिल्ली की 12 दलित बहुल सीटों पर है. प्रदेश में 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं,जबकि 20 सीटों पर इनका दबदबा है. दिल्ली का दलित वोट सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभाता है और यही कारण है कि इन्हें अपने पाले में लाने के लिए तीनों ही पार्टियों ने वादों का पिटारा खोल दिया है.बवाना,सुल्तान पुर माजरा,मंगोलपुरी,करोल बाग,पटेल नग,मादीपुर,देवली,अंबेडकर नगर,त्रिलोकपुरी,कोंडली,सीमापुरी,गोकलपुर की सीटों पर दलित मतों का काफी प्रभाव है.
AAPऔरBJP के बीच कड़ा मुकाबला
दिल्ली की 12 अनुसूचित जाति (एससी) आरक्षित सीटों पर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. अब तक के रुझानों के अनुसार,AAP ने कई सीटों पर बढ़त बनाई है,लेकिन BJP भी कुछ सीटों पर मजबूत स्थिति में दिख रही है.इन सीटों पर दलित मतदाता बड़ी भूमिका निभाते हैं और अब तक के रुझानों से संकेत मिल रहा है कि आम आदमी पार्टी इन सीटों पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है. हालांकि,बीजेपी ने भी कुछ सीटों पर बढ़त बनाई है,जिससे मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है.
बवाना चुनाव परिणाम 2025: BJP के रविंद्र इंद्राज सिंह की बड़ी जीत
बवाना विधानसभा सीट (Bawana Election Result 2025) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रविंद्र इंद्राज सिंह ने 77,866 वोटों (55.85%) के साथ शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के जय भगवान उपकार को हराया,जिन्हें 46,995 वोट मिले. कांग्रेस (INC) के सुरेंद्र कुमार 13,840 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.बीजेपी की यह जीत बड़ी बढ़त के साथ आई,जिससे यह स्पष्ट हो गया कि मतदाताओं ने रविंद्र इंद्राज सिंह पर भरोसा जताया. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को इस सीट पर काफी संघर्ष करना पड़ा.
कोंडली विधानसभा सीट पर AAP की जीत
कोंडली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार (मोनू) ने 8,061 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 62,936 वोट (49.15%) मिले. वहीं,बीजेपी की प्रियंका गौतम 54,875 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं,जबकि कांग्रेस के अक्षय कुमार को 6,960 वोट मिले.शुरुआती रुझानों में कुलदीप कुमार को बड़ी बढ़त मिली थी,जिसे उन्होंने अंत तक बरकरार रखा और जीत हासिल की.त्रिलोकपुरी चुनाव परिणाम 2025: BJP के रवि कांत ने मारी बाजी
त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट (Trilokpuri Election Result 2025) पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रवि कांत ने 51,328 वोटों (43.55%) के साथ जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी (AAP) की अंजना परचा को 57,928 वोट मिले,लेकिन वे चुनाव हार गईं. कांग्रेस (INC) के अमरदीप 5,340 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.त्रिलोकपुरी सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा,जहां आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. हालांकि,अंत में रवि कांत ने जीत दर्ज कर बीजेपी के खाते में यह सीट डाल दी.
मंगोलपुरी विधानसभा सीटपर BJP के राज कुमार चौहान की जीत
मंगोलपुरी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज कुमार चौहान ने 62,007 वोटों के साथ जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी (AAP) के धर्म रक्षक उर्फ राकेश जाटव को 55,752 वोट मिले,जबकि कांग्रेस (INC) के हनुमान सहाय उर्फ हनुमान चौहान 3,784 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.इस सीट पर मुकाबला मुख्य रूप से बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच रहा,जहां शुरुआत से ही कांटे की टक्कर देखने को मिली. हालांकि,अंत में बीजेपी के राज कुमार चौहान ने बढ़त बरकरार रखते हुए जीत हासिल कर ली.
सुल्तानपुर माजरा सीट पर AAP पार्टी की जीत
सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के मुकेश कुमार अहलावत ने 58,767 वोटों के साथ जीत दर्ज की है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के करम सिंह कर्मा को हराया,जिन्हें 41,641 वोट मिले. कांग्रेस (INC) के जय किशन 8,688 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.मुकेश कुमार अहलावत ने पूरे चुनाव में बढ़त बनाए रखी और अंततः AAP को इस सीट पर जीत दिलाई. भाजपा ने उन्हें टक्कर देने की कोशिश की,लेकिन अंतर को पाट नहीं सकी. कांग्रेस यहां मुकाबले से बाहर नजर आई.विधानसभा सीटआगेपीछेबवानारविंद्र इंद्राज सिंह(बीजेपी) जीतेसुल्तान पुर माजरामुकेश कुमार अहलावत (आप) जीतेमंगोलपुरीराज कुमार चौहान (बीजेपी) जीतेकरोल बागविशेष रवि(आप) जीतेपटेल नगरराज कुमार आनंद (बीजेपी)मादीपुरराखी बिड़ला (आप)देवलीप्रेम चौहान (आप) जीतेअंबेडकर नगरखुशीराम चुनार(बीजेपी)त्रिलोकपुरीरवि कांत(बीजेपी) जीतेकोंडलीकुलदीप कुमार (आप) जीतेसीमापुरीवीर सिंह धींगान(आप) जीतेगोकलपुरसुरेंद्र कुमार(आप) जीते
देवली विधानसभा सीट पर AAP के प्रेम चौहान जीते
देवली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रेम चौहान ने 78,514 वोटों के साथ भारी जीत दर्ज की है. कांग्रेस (INC) के राजेश चौहान को 11,443 वोट मिले,जबकि भाजपा यहां मुकाबले में नहीं दिखी.प्रेम चौहान ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी और अंत तक इसे बरकरार रखा. कांग्रेस के लिए यह सीट चुनौतीपूर्ण रही,जबकि भाजपा पूरी तरह से दौड़ से बाहर रही. आम आदमी पार्टी ने यहां बड़ी जीत दर्ज कर अपनी पकड़ मजबूत कर ली.गोकलपुर विधानसभा सीट पर AAP के सुरेंद्र कुमार की शानदार जीत
गोकलपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के सुरेंद्र कुमार ने जीत दर्ज करते हुए 74,601 वोट हासिल किए. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवीण निमेष को 6,216 वोटों के अंतर से हराया,जिन्हें 66,385 वोट मिले. कांग्रेस (INC) के ईश्वर सिंह 5,533 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.इस सीट पर शुरुआत में बीजेपी के प्रवीण निमेष ने बढ़त बनाई थी,लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ी,AAP के सुरेंद्र कुमार ने बढ़त लेते हुए जीत दर्ज की. गोकलपुर में आम आदमी पार्टी ने अपनी पकड़ मजबूत रखी और अंत में जीत सुनिश्चित की.